ब्रेकिंग हल्द्वानी:💥 कुमायूं के सबसे बड़े कालेज एमबीपीजी में छात्र संघ चुनाव मैं कांटे की टक्कर मैं 17 मतों से पांच साल बाद भगवा लहराया! 🥺अंतिम राउंड तक ‘काउंटिंग’ रोचक व रोमांच बनी राही?

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। (अशोक गुलाटी editor-in-chief) कुमाऊं के सबसे बड़े महाविद्यालय एमबीपीजी कालेज छात्रसंघ चुनाव में कांटे की टक्कर में 17 मतों से इस बार भगवा लहराया है।; छात्रसंघ अध्यक्ष पद में कांटे की टक्कर में एबीवीपी के सूरज सिंह रमोला ने निर्दलीय प्रत्याशी संजय जोशी को 17 मतों से पराजित कर जीत दर्ज की; काउंटिंग रोमांटिक तौर पर अंतिम राउंड तक दोनों के समर्थकों की सांसे रुकी हुई थी? आखिर ‘विजय श्री’ किसको प्राप्त होगी; सूरज को 1554 मत मिले जबकि निर्दलीय संजय को 1537 मत ही मिल सके। इस तरह 17 मतों से सूरज को विजय श्री प्राप्त हुआ । वहीं सचिव पद पर कमल सिंह बोहरा और उपाध्यक्ष पद पर अमन सिंह बिष्ट ने जीत हासिल की। छात्रा उपाध्यक्ष कविता बोहरा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को 1369 रिकॉर्ड मतों से परास्त किया। सांस्कृतिक सचिव पद पर मनिकेत तोमर पहले ही र्निविरोध निर्वाचित हो गए थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad