खटीमा। विशेष संवाददाता । उत्तराखंड के लोकप्रिय तेजतर्रा युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के गृह क्षेत्र में हेमवती नंदन बहुगुणा राजकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय खटीमा में छात्र संघ चुनाव में अध्यक्ष पद पर एक बार फिर एनएसयूआई का कब्जा हुआ है जहां कांग्रेसियों में जबरदस्त उत्साह है वहीं भाजपा के खेमे में सन्नाटा छा गया है जबकि विभिन्न महाविद्यालय में एबीपी के प्रत्याशी भारी बहुमत से विजय श्री प्राप्त हो रहे हैं। जानकारी के मुताबिक
रोहित कुमार गंगवार ने एबीवीपी के अशर्फी लाल को 395 मतों एनएसयूआई समर्थको में खुशी की लहर, कॉलेज गेट में आतिशबाजी हुई शुरू, लगातार दूसरी बार डिग्री कॉलेज खटीमा में दीपक मुडेला व उसकी टीम ने एनएसयूआई को दिलाया अध्यक्ष पद, महासचिव पद पर निर्दलीय प्रत्याशी अर्पित कलोनी हुए विजय,एनएसयूआई के आदित्य वर्मा को 59 वोटो से दी शिकस्त
कोषाध्यक्ष पद पर एनएसयूआई प्रत्याशी परवेज अख्तर हुए विजय,एबीवीपी प्रत्यासी निकिता शाही को 106 मतों से दी शिकस्त, मतदान में 2851छात्र छात्राओं में कुल 1426 छात्र छात्राओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।कुल 11 प्रत्यासी जहां छात्र संघ के विभिन्न पदों को लेकर मैदान में है।वही उपसचिव पद पर कशिश राणा निर्विरोध निर्विरोध निर्वाचित हो चुकी है।