अल्मोड़ा विशेष संवाददाता नैनीताल के हर्षित अल्मोड़ा कुमाऊं महोत्सव में कुमाऊं श्रेष्ठ सम्मान से सम्मानित किए गएl गौर तलब बात यह है कि कि
सबसे छोटी उम्र के सितार वादक सरोवर नगरी नैनीताल निवासी व ले क्स इंटरनेशनल स्कूल के कक्षा दसवीं के छात्र है
हर्षित को विगत वर्ष लंदन से लंदन यंग म्यूजिशियन द्वारा स्वर्ण पुरस्कार (गोल्ड मेडल)व गंधर्व भूषण अवार्ड भारत सरकार बेंगलुरु द्वारा पुरस्कृत किया गया है
हर्षित अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय कई पुरस्कारों से सम्मानित हो चुके हैं
हर्षित ने कुमाऊं महोत्सव अल्मोड़ा में कार्यक्रम की शुरुआत राग दरबारी व बेड पाको गीत व दम दम मस्त कलंदर गीत बजाकर दर्शकों को मन्द्र मुग्ध कर दिया
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विशाल रावत जी रहे
हर्षित संगीत के शिक्षा अपने दादाजी श्री सुरेश कुमार (सितार वादक )अपने पिता जी श्री अमृत कुमार जी (संगीत अध्यापक) से ले रहे हैं
हर्षित अपने सितार वादन से राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय मैं अवार्ड लेकर राज्य का नाम ही नहीं बल्कि देश का नाम भी रोशन कर रहे हैं हर्षित की इस उपलब्धि पर संगीत करो राज्य के लिए भी गर्व की बात है….
हर्षित कहते हैं की इस उपलब्धि पर अपने दादाजी को पिताजी को अपने परिवार गुरुजनों के आशीर्वाद से यह अवसर प्राप्त हुआ है हर्षित की इस उपलब्धि पर स्कूल के प्रधानाचार्य एवं एचडी एचडी एसएस नेगी कुमाऊं महोत्सव के अध्यक्ष राजेंद्र तिवारी जी शगुन त्यागी किरण प्रकाश पूर्व (पुलिस निरीक्षक) राजन नाइल जी (तबला वादक) दिनेश कटियार गिरीश चंद्र माया चनियाना (प्रधानाचार्य) गोपाल जोशी ( प्रधानाचार्य) हेमंत जोशी आदि ने शुभकामनाएं दीl