Breaking Haldwani: 💥प्रहलाद नारायण मीणा IPS एस0एस0पी0 नैनीताल ने कार्यभार ग्रहण करते ही एक्शन में! 😲एक माह के कार्यकाल में 91 अभियुक्तों सहित लगभग एक करोड़ की स्मैक; लाखों की चरस, गांजा; नशीले इंजेक्शन बरामद हुए@✍️अशोक गुलाटी editor-in-chief exclusive :÷ report

खबर शेयर करें -

🌷प्रहलाद नारायण मीणा, एस0एस0पी0 नैनीताल अपराधियों पर👁️ पेनी

नजर! विस्तृत रिपोर्ट:- (एक माह का कार्यकाल) अशोक गुलाटी देवभूमि माया न्यूज़ पोर्टल चैनल एवं उत्तरांचल समाचार पत्र editor-in-chief exclusive report:-

हल्द्वानी :प्रहलाद नारायण मीणा, एस0एस0पी0 नैनीताल जनपद का 19 अक्टूबर को चार्ज संभाला था कार्यभार संभालते ही पहले ही दिन से एक्शन में आ गए थे, और उन्होंने जनपद पुलिस को अपनी प्रमुखता बता दी थी। जनपद के पुलिस अधिकारी भी आदेश के बाद एक्शन में आ गए थे और ताबड़तोड़ अपराधियों के खिलाफ युद्ध स्तरीय अभियान शुरू कर दिया था। पुलिस सूत्रों के मुताबिक एनडीपीएस एक्ट 43 पंजीकृत किए गए 43 अभियुक्त गिरफ्तार किया गया स्मैक (1 किलो 284 ग्राम) बरामद किए गए जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में लगभग एक करोड रुपए रुपए हैl इसके अलावा लाखों रुपए की चरस( 4 किलो 912 ग्राम )बरामद की गई l इसके ;अलावा तीन किलो 750 ग्राम गांजा; इंजेक्शन 2 99 ; नशीली गोलियां 15 ;आबकारी अधिनियम आबकारी 48 पंजीकृत हुए 48 ही अभिव्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया ;554 बोतल ख।म; 344 बोतल देशी शराब; 1183 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की गई। इसके अलावा अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए विशेष अभियान चला गया। मसाज सेंटर ठिकानों पर भी छापे मारे गए ।ट्रैफिक पर भी जबरदस्त कंट्रोल करने में सफलता प्राप्त की है। दर्जनों गाड़ियों के परिवहन एक्ट में भी चालान किए गए। जागरूक नागरिकों का कहना था कि जब से तेज तर्रार अनुभवी कप्तान ने एक महीने पूर्व पदभार ग्रहण किया है उनके नेतृत्व में पुलिस द्वारा अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है वह सराहनीय कदम है। स्मरणीय है कि प्रहलाद नारायण मीणा IPS 2012 BATCH एस0एस0पी0 आने से पूर्व अपनी सेवाएं ASP हरिद्वार; एसपी रुद्रप्रयाग; एस. एस .पी…

अल्मोड़ा; एसपी( R) हल्द्वानी; एसपी सीबीसीआईडी हल्द्वानी; एसपी विजिलेंस हल्द्वानी ; तथा 14 2023 को नैनीताल के कप्तान के रूप में कारभार ग्रहण किया है । ध्यान देने की बात यह है कि’ कप्तान साहब: जहां अपराधियों पर पेनी नजर रखे हुए है; वही अपने महकमे के सिपाहियों पर नरम व्यवहार रखते हैं; विगत दिनों रिटायर्ड पुलिस कर्मी की विदाई में गले मिलकर विदाई दी; लोगों ने जमकर उनकी तारीफ की; जागरूक नागरिकों का कहना था कि ऐसा ही ऑफिसर होना चाहिए; अपराधियों के प्रति कड़क और अपने अधीनस्थ पुलिस कर्मियों के प्रति नरम व्यवहार वास्तविक रूप से वह बधाई के पात्र हैं। बरहाल जिस विभाग का कप्तान सक्रिय व तेज तर्रार हो उसकी टीम भी तेज होगी? एक माह के कप्तान के कार्यकाल में जिस तरह पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है लोगों में इसकी जो तरफ प्रशंसा की जा रही है।

कार्यभार ग्रहण

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad