बिग ब्रेकिंग हल्द्वानी: “कप्तान हो तो नैनीताल जैसा”!😗 ‘चौकिया मत’ सेवानिवृत हो रहे पुलिस कर्मी को गले लगाकर दी विदाई भावुक्षण;👉19 पुलिस कर्मी किए गए सम्मानित @ अशोक गुलाटी editor-in-chief

खबर शेयर करें -

👉एसएसपी नैनीताल का हल्द्वानी में आयोजित मासिक अपराध गोष्ठी के दौरान जनता की सुरक्षा, क्राइम डिटेक्शन और तथ्यात्मक विवेचना सहित मानवीय दृष्टिकोण के साथ कार्य करने पर रहा फोकस, घटगड़ के पास सड़क दुर्घटना में रेस्क्यू कार्य करने वाले 19 पुलिस कर्मी किए गए सम्मानित ।

👉नैनीताल पुलिस विभाग से सेवानिवृत हो रहे पुलिस कर्मी को गले लगाकर दी विदाई।

हल्द्वानी :(अशोक गुलाटी editor-in-chief) प्रहलाद नारायण मीणा, एसएसपी नैनीताल द्वारा नैनीताल पुलिस के सभी पुलिस अधिकारियों के साथ मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। सभी को निम्न दिशा निर्देश दिए गए:–

➡️ मासिक अपराध गोष्ठी से पहले सभी पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों का सम्मेलन लिया गया। सभी को निर्देशित किया गया कि सम्मेलन में असल समस्या वाले पुलिस कर्मियों को अवश्य लेकर आएं। जिनकी समस्याओं का निदान किया जा सके।

➡️ सड़क दुर्घटना की रोकथाम के भरसक प्रयास करें। चलानी कार्यवाही मात्र खानापूर्ति के लिए नही बल्कि जनता में यातायात नियमों की जागरूकता तथा सड़क सुरक्षा के लिए करें। किसी भी क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में यदि कोई जनहानि होती है तो संबंधित थाना प्रभारी/चौकी प्रभारी के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी।

➡️ एंटी ह्यूमन ट्रैफिक यूनिट सक्रिय होकर कार्य करे। संदिग्ध स्थानों में लगातार दबिश दी जाय, अनैतिक गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाएं।

➡️ उत्तराखंड पुलिस ऐप और गौराशक्ति मॉड्यूल डाउनलोड और रजिस्ट्रेशन की कार्यवाही बढ़ाएं।

➡️ सी0सी0टी0वी0 की क्रियाशीलता बढ़ाएं। कमांड कंट्रोल सेंटर में तैनात पुलिस टीम मुस्तैदी से कार्य करें।

➡️ हत्या, डकैती व लूट की घटनाओं में संलिप्तों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करें। मामलों का शत प्रतिशत अनावरण करें। वाहन लूट का भी अनावरण कर बरामदगी करवाएं।

➡️ चोरी और नकब्जनी की घटनाओं का शीघ्र अनावरण करें। संपत्ति की शतप्रतिशत बरामदगी सुनिश्चित करें। प्रोफेशनल पुलिसिंग के साथ इन घटनाओं को चैलेंजिंग टास्क लेकर प्रभावी कार्यवाही करें।

➡️ नाबालिकों और महिला संबंधी मामलों में संवेदनशीलता से कार्य करें। इन अपराधिक मामलों में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें।

➡️ दहेज हत्या के प्रकरणों में गंभीरता से कार्य करें। विवेचना में पीड़िता को इंसाफ दिलाने, आरोपी की गिरफ्तारी से लेकर साक्ष्य संकलन जैसे अहम पहलुओं में संवेदनशील होकर कार्यवाही करें। हो सके तो पीड़िता पर आश्रित बच्चों और परिजनों से जाकर अवश्य मिलें।

➡️ बलात्कार और पोस्को के मामलों में घटना की संवेदनशीलता और गहराई के आधार पर प्रभावी कार्यवाही करते हुए निर्धारित अवधि में निस्तारित करें।

➡️ विवेचना की गुणवत्ता में सुधार लाएं, लंबित विवेचनाओं का त्वरित निस्तारण करें।

➡️ किसी भी कार्यवाही में पुलिस के सकारात्मक पहलू को उजागर करें। जनता के बीच मानवीय छवि स्थापित करें।

➡️ विगत माह नैनीताल–कालाढूंगी मोटरमार्ग पर घटगड़ के पास हुई सड़क दुर्घटना में प्रभावी रेस्क्यू करने और पर्यटकों की जान बचाने के लिए 19 पुलिस अधिकारी/कर्मियों को सम्मानित किया गया। जिनका विवरण इस प्रकार है:–
1. श्री धर्मवीर सोलंकी, प्रभारी निरीक्षक मल्लीताल।
2. श्री किशोर उपाध्याय, अग्निशमन अधिकारी, मल्लीताल।
3. श्री नंदन सिंह रावत, थानाध्यक्ष कालाढूंगी।
4. उपनिरीक्षक गगन दीप थाना कालाढूंगी।
5. फायर सर्विस श्री चालक अमरदीप सिंह।
6. फायरमैन श्री जसवीर सिंह।
7. फायरमैन श्री दिनेश सिंह।
8. फायरमैन श्री मोहम्मद उमर।
9. फायरमैन श्री देवेंद्र कुमार।
10. उपनिरीक्षक धर्मेंद्र कुमार, प्रभारी चौकी मंगोली।
11. कानि0 संजय कुमार।
12. कानि0 शाहिद अली, थाना मल्लीताल।
13. उपनिरीक्षक मनीष भाकुनी, एसडीआरएफ।
14. एएसआई लाल सिंह, एसडीआरएफ।
15. हे0कानि श्री महेंद्र भंडारी, एसडीआरएफ।
16. कानि0 श्री कमल जोशी, एडीआरएफ।
17. कानि0 श्री सुनील टम्टा, पुलिस लाइन।
18. कानि0 श्री अरविंद चंद, पुलिस लाइन।
19. कानि0 श्री पूरन नेगी, पुलिस लाइन।

➡️ गोष्ठी के दौरान रिटायरमेंट कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सेवानिवृत्त हो रहे मुख्य आरक्षी श्री शिवराज सिंह को पुष्पमाला, शॉल उड़ाकर सम्मानित किया गया। उपहार और प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया। एसएसपी नैनीताल ने सेवानिवृत्त हो रहे उपरोक्त कर्मी द्वारा पुलिस विभाग को उनकी अमूल्य सेवा देने के लिए आभार व्यक्त किया । पुलिस कर्मी को बेहतर स्वास्थ्य और उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ गले लगाकर भावभीनी विदाई दी गई।…

..

मासिक अपराध गोष्ठी में डॉ जगदीश चंद्र, एसपी क्राइम/ट्रैफिक नैनीताल, श्री हरबंस सिंह, एसपी सिटी हल्द्वानी, श्रीमती संगीता सीओ लालकुआं, श्री भूपेंद्र सिंह धोनी, सीओ हल्द्वानी, श्री गौरव किरार, सीएफओ नैनीताल समेत सभी थाना प्रभारी/शाखा प्रभारी मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad