ब्रेकिंग रुद्रपुर; 💥जिला मजिस्ट्रेट हो तो उधम सिंह नगर जैसा हो! 👁️गजब की कार्य कार्य शैली है& 😲जांच करने स्वयं खेत पर पहुंच गए #🙄अधिकारियों में मच गया हड़कंप #✍️अशोक गुलाटी editor-in-chief

खबर शेयर करें -

रूद्रपुर उधम सिंह नगर अशोक गुलाटी editor-in-chief । जिला मजिस्ट्रेट हो तो उधम सिंह नगर जैसा हो! 👁️गजब की कार्य कार्य शैली है ;जांच करने स्वयं खेत पर पहुंच गए जनपद में धान की उत्पादकता जॉंच हेतु जिलाधिकारी उदयराज सिंह ने खेत में पहुॅचकर उधम उधम उधम सिंह नगरक्रॉप कटिंग की।
जिलाधिकारी उदयराज सिंह ने शनिवार को राजस्व, कृषि संख्यिकी टीम के साथ ग्राम मटकोटा में किसान रंजय के खेत में पहुॅचकर स्वंय क्रॉप कटिंग की और अपने ही सामने धान की मढ़ाई कराकर वजन भी तुलवाया। उन्होंने किसान रंजय से बोये गये बीज, फसल उत्पादन हेतु उपयोग में लाये गये उर्वरकों, कीटनाशकों, सिंचाई आदि के बारे में विस्तार से जानकारी ली।
जिलाधिकारी ने बताया कि क्रॉप कटिंग प्रयोग के आधार पर जनपद में फसल का औसत उत्पादन व उपज के आकड़े तैयार किये जाते हैं। उन्होंने बताया कि रंजय के खेत के 43.3 वर्ग मीटर में 22 किलो 200 ग्राम धान की उपज प्राप्त हुई है।
इस दौरान उप जिलाधिकारी मनीष बिष्ट, तहसीलदार दिनेश कुटौला, संाख्यिकी अधिकारी मदन सिंह बिष्ट, नायब तहसीलदार महेन्द्र सिंह बिष्ट, राजस्व निरीक्षण राधे सिंह राणा, लेखपाल सुशील जुनैजा आदि उपस्थित थे। जागरूक ग्रामीणों का कहना था कि पहली बार ऐसा ऑफिसर देखा है जो स्वयं जांच करने के लिए खेत में पहुंच गया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad