हल्द्वानी विशेष संवाददाता केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री व नैनीताल उधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र से सांसद अजय भट्ट ने आज भारतीय जनता पार्टी कुमाऊं संभाग कार्यालय में सोशल मीडिया कार्यशाला का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया इस दौरान केंद्र व राज्य की जनकल्याणकारी योजनाओं को सोशल मीडिया के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाने का पदाधिकारी से आवाहन किया।
शुक्रवार को हल्द्वानी कुमाऊं संभाग कार्यालय में पहुंचे केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने सोशल मीडिया के पदाधिकारी को कहा कि आज सोशल मीडिया के माध्यम से केंद्र वह राज्य की हर योजना को जनता तक पहुंचाने की आवश्यकता आज का युग सोशल मीडिया का युग है जहां पल भर में जानकारी लोगों तक पहुंच जाती है। ऐसे में इसका सदुपयोग कर केंद्र सरकार वह राज्य सरकार की योजनाओं व प्रचार प्रसार को सोशल मीडिया के माध्यम से आम जनता तक पहुंचना हर सोशल मीडिया के पदाधिकारी का लक्ष्य होना चाहिए। उन्होंने बताया कि कई योजनाओं की जानकारी आम जनता तक नहीं होती, पार्टी पदाधिकारी अपनी सरकार की उपलब्धियां और योजनाओं को सोशल मीडिया के माध्यम से आसानी से उन लोगों तक पहुंचा सकता है जिनको इसकी जानकारी नहीं है, लिहाजा सोशल मीडिया के बेहतर उपयोग और योजनाओं के पात्रों को लाभान्वित करने के लिए इसका भरपूर उपयोग होना चाहिए। वहीं जिला अध्यक्ष प्रताप बिष्ट ने कहा कि आज के दौर में सोशल मीडिया का प्रयोग बेहद आवश्यक है क्योंकि लोगों को सही जानकारी के साथ-साथ सरकारी योजनाओं का समय पर लाभ मिले इसके लिए सोशल मीडिया का उपयोग पार्टी पदाधिकारी को करना चाहिए । इस दौरान पूर्व जिला अध्यक्ष प्रदीप बिष्ट, कुमाऊं मीडिया प्रभारी चंदन बिष्ट, सोशल मीडिया जिला प्रभारी संजय पांडे लोकसभा संयोजक देवेंद्र बिष्ट श्रुति तिवारी दिप्ती चुफाल संजय भट्ट दीपा कोटिया अभिषेक नेगी सहित दर्जनों सोशल मीडिया के पदाधिकारी मौजूद रहे।