देहरादून : संयुक्त कर्मचारी महासंघ कुमाऊं गढ़वाल मंडल विकास निगम की शासन स्तर में प्रमुख सचिव पर्यटन सचिन कुर्वे की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई; वार्ता से पूर्व दिनेश गुरुरानी ने प्रमुख सचिव पर्यटन को पौधा देकर स्वागत किया!

खबर शेयर करें -

देहरादून विशेष संवाददाता संयुक्त कर्मचारी महासंघ कुमाऊं गढ़वाल मंडल विकास निगम की शासन स्तर में प्रमुख सचिव पर्यटन सचिन कुर्वे की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई । वार्ता से पूर्व दिनेश गुरुरानी ने प्रमुख सचिव पर्यटन को पौधा देकर स्वागत किया। गुरुरानी ने कहा कि निगम कर्मचारियों की तीन सूत्रीय मांगों को लेकर चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि दोनों निगमों के संविदा कर्मचारियों को सातवें व पांचवें वेतनमान के तहत बेतन देने हेतु आगामी निदेशक मंडल की बैठक मैं दोनों निगमों के प्रबंध निदेशक द्वारा प्रस्ताव रखा जाएगा ‌।कर्मचारियों के अन्य प्रकरणों एसीपी शीघ्र देने व गढ़वाल मंडल विकास निगम के जिन कर्मचारियों की प्रतिकूल प्रविष्टि की गई है उन्हें सही करने पर सहमति बनी। साथ ही दोनों निगमों के जिन पदों पर विभागीय पदोन्नति नहीं हुई है उनको पदोन्नति से भरे जाने पर भी सहमति बनी। कुमाऊं मंडल विकास निगम के पर्यटन कक्ष के कर्मचारियों को पुनरक्षित वेतनमान देने पर भी सहमति बनी। उन्होंने कहा कि नवंबर द्वितीय सप्ताह में निदेशक मंडल की बैठक होगी उन्होंने आशा प्रकट की की निदेशक मंडल में कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान हो जाएगा ।उन्होंने कहा कि निदेशक मंडल की बैठक में समस्याओं का समाधान होने पर भावी रणनीति के तहत कार्रवाई करेगा इसी संबंध में उन्होंने गढ़वाल मंडल विकास निगम के प्रबंध निदेशक विनोद गिरि गोस्वामी को पौधा देकर स्वागत के साथ वार्ता की। जिसमें गढ़वाल मंडल विकास निगम के निगम स्तर की समस्याओं पर भी चर्चा की गई। बैठक में महासंघ के महामंत्री विजय पुरोहित कार्यकारी अध्यक्ष जोगिंदर लाल कार्यकारी अध्यक्ष संजय भट्ट वरिष्ठ उपाध्यक्ष कंचन चंदोला, पीतांबर दुमका, अनिल जोशियाल, गौतम कुमार ,एन एस कंडारी आरपी चमोली जगत सिंह सहित महासंघ के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
इधर दिनेश गुरु रानी ने शासन स्तर पर सकारात्मक वार्ता के तहत अपना आंदोलन स्थगित कर दिया हैl

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad