Bageshwar: झिरौली पुलिस द्वारा चलाया गया राजकीय जूनियर हाईस्कूल ओखलीसिरौद में छात्र छात्राओं एवं विद्यालय स्टाफ के साथ जन जागरूकता अभियान।@

खबर शेयर करें -

 बागेश्वर संवाददाता ‌ पुलिस अधीक्षक, जनपद बागेश्वर  अक्षय प्रहलाद कोण्डे के आदेशानुसार पुलिस उपाधीक्षक कपकोट,  शिवराज सिंह राणा के निर्देशन में  आज  अपर उपनिरीक्षक जगदीश सिंह मेहरा द्वारा राजकीय जूनियर हाईस्कूल ओखलीसिरौद में छात्र छात्राओं एवं  विद्यालय स्टाफ* के साथ जन जागरूकता गोष्ठी आयोजित कर उन्हें *नशीले मादक पदार्थों (स्मैक, अफीम, चरस, गांजा, डोडा, शराब, सिगरेट, बीड़ी, तंबाकू जैसे नशो के दुष्प्रभावों के बारे में अवगत कराया गया एवम् इनसे दूर रहने की अपील की गई।*  इसके अतिरिक्त छात्र छात्राओं को *साइबर अपराध, महिला संबंधी अपराधों, यातायात के नियमों, उत्तराखंड पुलिस एप, गौराशक्ति एप की विस्तृत जानकारी देते हुए।* किसी भी प्रकार की ऑनलाइन धोखाधड़ी/ साइबर ठगी होने पर शीघ्र ही *साइबर हैल्पलाइन नंबर- 1930,पर शिकायत दर्ज कराने* के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी साथ ही बताया गया कि अपनी शिकायत/समस्या शीघ्र ही नजदीकी थाने/चौकी या *हैल्पलाईन न0- 112, 1090 पर दर्ज करायें,* जनपद पुलिस द्वारा शीघ्र कार्यवाही करते हुए आपकी सहायता की जाएगी। 

🙄उपस्थित छात्र- छात्राओं, विद्यालय स्टाफ से उक्त जानकारी को अपने घर वालो को भी बताकर जागरुक करने की अपील की गयी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad