breaking Bageshwar: 💥एसपी के कुशल निर्देशन में SOG टीम लगातार एक्टिव मोड! 😲 एक सप्ताह के भीतर पुलिस द्वारा 04 मामलो में 4.330 कि0ग्रा0 अवैध चरस सहित चार तस्करों को किया गिरफ्तार #👉माफियाओं में मचा हड़कंप+✍️ अशोक गुलाटी editor-in-chief की :- रिपोर्ट

खबर शेयर करें -

Bageshwar: 💥एसपी के कुशल निर्देशन में SOG टीम लगातार एक्टिव मोड! 😲 एक सप्ताह के भीतर पुलिस द्वारा 04 मामलो में 4.330 कि0ग्रा0 अवैध चरस सहित चार तस्करों को किया गिरफ्तार #👉माफियाओं में मचा हड़कंप+✍️ अशोक गुलाटी editor-in-chief की :- रिपोर्ट 👁️मुख्यमन्त्री उत्तराखण्ड सरकार द्वारा वर्ष 2025 तक उत्तराखण्ड प्रदेश को “नशामुक्त उत्तराखण्ड” बनाये जाने हेतु दिये गये निर्देशों के क्रम में जनपद बागेश्वर में अक्षय प्रहलाद कोण्डे पुलिस अधीक्षक, बागेश्वर के निर्देशानुसार जनपद में अवैध शराब/मादक पदार्थों की बिक्री/तस्करी करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध समस्त थाना प्रभारियों व प्रभारी एस0ओ0जी0 द्वारा चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है l
उक्त क्रम में क्षेत्राधिकारी बागेश्वर अंकित कंडारी के पर्यवेक्षण में व उ0नि0प्रहलाद सिंह, प्रभारी एस0ओ0जी0 के नेतृत्व में आज SOG टीम द्वारा थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत शान्ति/सुरक्षा व्यवस्था व मादक पदार्थों की चैकिंग के दौरान बालीघाट के पास पंद्रहपाली तिरहा से अभियुक्त विरेन्द्र सिंह परिहार पुत्र श्री दान सिंह परिहार निवासी- सेल्टा कमेड़ी, थाना-कोतवाली बागेश्वर, जिला बागेश्वर, उम्र- 26 वर्ष को 404 ग्राम(कपड़े सहित) अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया l

उक्त आधार पर अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली बागेश्वर में मु0FIR No- 80/23 धारा- 8/20 एनडीपीएस अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया।

अभियुक्त को अग्रिम कार्यवाही हेतु माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।

गिरफ्तार करने वाली एस0ओ0जी0 टीम

1.उ0नि0 प्रहलाद सिंह प्रभारी एस0ओ0जी0
2-हे0का0 राजभानु

  1. का0 चालक राजेंद्र कुमार…….

जनपद पुलिस का नशा तस्करों/नशे के विरुद्व चैकिंग अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा। पुलिस द्वारा चलाए जा रहे युद्ध स्तरीय माफिया के खिलाफ अभियान से हड़कंप बचा हुआ है।

💥अक्षय प्रहलाद कोण्डे पुलिस अधीक्षक, बागेश्वर

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad