टनकपुर: (चंपावत) पुलिस द्वारा नशे के सौदागरों के विरुद्ध कार्रवाई; 2.10 ग्राम स्मैक सहित तस्कर गिरफ्तार# 👁️सुंदर बहादुर की रिपोर्ट

खबर शेयर करें -


टनकपुर : (चंपावत) सुंदर बहादुर की रिपोर्ट / नशा मुक्त उत्तराखंड 2025 के क्रम में चंपावत पुलिस की नशे के तस्करों के विरुद्ध कार्यवाही लगातार जारी है। तस्करों द्वारा स्मैक कम कीमत में लाकर दुगनी दामों में बेचकर पैसा कमाया जा रहा है मगर यह नशा युवाओं को खोखला कर रहा है। पुलिस प्रशासन द्वारा छोटे-छोटे नशे के सौदागरों को पकड़कर बड़े बड़े नशे के तस्करों तक पहुंचने के लिए जानकारी जुटाई जा रही है। रविवार टनकपुर क्षेत्र अंतर्गत 2.10 स्मैक के साथ टनकपुर पुलिस द्वारा एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है। वहीं मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार द्वारा वर्ष 2025 तक उत्तराखंड को नशा मुक्त उत्तराखंड बनाए जाने का संकल्प लिया है। जनपद चंपावत में पुलिस अधीक्षक चंपावत के निर्देशानुसार तथा क्षेत्राधिकारी चंपावत/ टनकपुर के निर्देशन में चलाए जा रहे हैं ऑपरेशन क्रैक डाउन के क्रम में थाना टनकपुर क्षेत्र अंतर्गत कोतवाली टनकपुर पुलिस टीम द्वारा प्रभारी निरीक्षक चंद्र मोहन सिंह के निर्देशन में एक अभियुक्त राशिद उम्र 25 पुत्र शेर मोहम्मद निवासी रेलवे कॉलोनी थाना टनकपुर जनपद चंपावत को 2.10 ग्राम स्मैक के साथ सेल टैक्स ऑफिस बनबसा टनकपुर राष्ट्रीय राजमार्ग के पास सटे सालवानी जंगल से गिरफ्तार किया गया है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पकड़ा गया अभियुक्त पूर्व में भी दो बार चोरी के इल्जाम में जेल जा चुका है। वहीं अभियुक्त को आज रिमांड हेतु न्यायालय पेश करवाया जाएगा।……

प्रभारी निरीक्षक टनकपुर कोतवाली चन्द्रमोहन सिंह

इस दौरान पुलिस टीम में – जितेंद्र सिंह बिष्ट उप निरीक्षक कोतवाली टनकपुर, हेड कांस्टेबल एजाज अहमद ,कांस्टेबल 109 शाकिर अली मैजुद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad