रुद्रपुर (स्टाफ रिपोर्टर) श्री शिव नाटक क्लब द्वारा आयोजित प्रभु श्री राम जी की लीला के मंचन के पंचम दिन शुभारंभ उद्योगपति एवं समाजसेवी अशोक अदलखा, अमर योग क्लब एवं कांग्रेस पार्टी के महानगर अध्यक्ष द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गयाl
पूर्व मेयर प्रत्याक्षी ममता रानी,सुनील आर्या ,उद्योगपति दिनेश कपूर,योग गुरु अशोक कालरा, राजीव अनेजा, सुरेंद्र मिड्ढा,राजीव ग्रोवर,राजेश आनंद,रवि काकरान, गुलशन नारंग,शिवम अनेजा,राजीव शर्मा,जगदीश ठुकराल,अमित गावा,सतीश ढींगरा,जतिन नागपाल,सनी, जुगनू अरोरा, सुनील आनंद, नीरज बत्रा,मदन लाल मक्कड़, डा सी डी ठुकराल,प्रभास स्वर्णकार, दीपक नारंग एवं अमर योग क्लब अन्य सदस्य उपस्थित थे
श्री शिव नाटक क्लब द्वारा सभी अतिथियों का पटका ओढ़ाकर एवं बैच लगाकर सम्मानित किया गया
सी पी शर्मा ने प्रभु श्री राम जी लीला के मंचन हेतु श्री शिव नाटक क्लब को बधाई दी एवं अपना पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया
योग गुरु अशोक कालरा ने सभी से अपने जीवन में योग को अपनाने की सलाह दी, उन्होंने प्रभु श्री राम के बारे में बताया की जिसके सिर मुकुट साजना था उसको ही सब कुछ त्यागना था, इसलिए जो आज्ञा चक्र में लिखा है वही होगा, वर्तमान जीवन का आनंद लेना चाहिए
श्री शिवा नाटक क्लब द्वारा सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह बैठकर सम्मानित किया गया
रामलीला के मंचन में राजतिलक का ऐलान, मंथरा केकई संवाद, कैकई कोप भवन, दशरथ केकई संवाद, कैकई राम संवाद तक की लीला का मंचन किया गया जिसमे कैकई की भूमिका गौरव गांधी,मंथरा आदित्य कुमार, दशरथ नरेश घई,राम गौरव अरोरा, सुमंत विशांत भसीन ने निभाई
मंच संचालन जोली कक्कड़ ने किया
इस अवसर पर श्री शिव नाटक के सरपरस्त संजय ठुकराल, स मंगत सिंह खुराना, राजकुमार परुथी,सूरज प्रकाश सुखीजा , नरेश शर्मा, रमेश गुलाटी, अध्यक्ष जगदीश सुखीजा, महासचिव राजकुमार भुसरी, कोषाध्यक्ष बबलू घई, निर्देशक सनी घई,उपाध्यक्ष बिट्टू अरोरा, अवतार सिंह खुराना, सचिव भारत हुड़िया, विजय परुथी, प्रचार मंत्री जगमोहन अरोरा, अक्षित छाबड़ा, अमर परुथी,राजीव भसीन, अरुण अरोरा, राजदीप बठला, बंटी मुंजाल, मनोज बठला, राहुल अरोरा,प्रवीण बत्रा, प्रवीण ठुकराल, मनीष अग्रवाल ,राजीव झाम, गौरव गांधी, सन्नी कक्कड़, नैतिक तनेजा,अनमोल घई,चेतन खनिजो, विशाल गुंबर, राकेश तनेजा,अनमोल अरोरा,हरीश जुनेजा, चिराग जुनेजा,अरुण अरोरा आदि उपस्थित थेl