नैनीताल: भारत की पहली इंटर स्कूल हाइड्रो राकेट्री प्रतियोगिता आकाशयान स्पर्धा 2023 का ‘जोसफ कॉलेज’ मे सफलता पूर्ण समापन #👉देश के 17 स्कूल के 65 से ज्यादा विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया@

खबर शेयर करें -


नैनीताल मे हुआ भारत की पहली इंटर स्कूल हाइड्रो राकेट्री प्रतियोगिता आकाशयान स्पर्धा -2023 का सफलता पूर्ण समापन.

नैनीताल (विशेष संवाददाता) आज नैनीताल मे एस्ट्रोपाठशाला द्वारा आयोजित
एक बहु प्रत्याशित कार्यक्रम आकाशयान स्पर्धा -2023 का नैनीताल स्थित सेंट जोसफ कॉलेज मे सफलता पूर्ण समापन हुआl गौरतलाप है कि
देश के विभिन्न क्षेत्रो से 17 स्कूल के 65 से ज्यादा विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया, अपनी राकेट्री मेकिंग कुशलता का परिचय देते हुए 25 से ज्यादा हस्तनिर्मित हाइड्रो रॉकेट्स को लॉन्च किया.
ARIES OBSERVATORY के निदेशक और कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर दीपांकर बैनरजी ने एक ‘हाइड्रो राकेट’ को लॉन्च करके कार्यक्रम का उद्घाटन कियाl इस कार्यक्रम के सम्मानित अतिथि Prof Dr. MC Lohani, निदेशक ग्राफ़िक एरा हिल यूनिवर्सिटी भीमताल और विशिष्ट अथिति Brother Hector Pinto, प्रिंसिपल सेंट जोसफ कॉलेज थे.
इस कार्यक्रम को 2 वर्गों जूनियर( कक्षा 3-5) और सीनियर ( कक्षा 6-10) मे आयोजित कियाl.
बच्चो ने इन रॉकेट्स को बनाने मे एस्ट्रोपाठशाला क्लास मे उन्हें राकेट्री कार्यशाला मे सिखाये गए राकेट्री ज्ञान का उपयोग करते हुए स्क्रैप प्लास्टिक बॉटल्स से अपने रॉकेट्स बनाये, जिसमे ईंधन के रूप मे पानी और डिटर्जेंट का मिश्रण का उपयोग किया और एक प्रेशर पंप की सहायता से राकेट के लिए जरूरी thrust प्राप्त किया.
अपने मे इस अनूठे कार्यक्रम मे आसमान मे उड़ते हुए बच्चों के रॉकेट्स को देख कर वहां उपस्थित सभी विद्यार्थी, स्कूल प्रिंसिपल, निदेशक और अभिभावक रोमांचित हो उठे.,
जिसमे बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए बच्चों को पुष्कृत भी किया गया lध्यान देने की बात यह है कि…….

.

एस्ट्रोवर्स एक्सपीरियंस प्राइवेट लिमिटेड की एक शाखा है जो छात्रों को अंतरिक्ष विज्ञान और रोबोटिक्स की शिक्षा देती है।…….

आकाशयान स्पर्धा के माध्यम से एस्ट्रोपाठशाला बदलते भारत की तकनीकी विकास को विश्व के सामने प्रस्तुत करने का एक प्रयास है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad