ब्रेकिंग बागेश्वर: साइबर सैल द्वारा सितारगंज (उधम सिंह नगर) निवासी धोखाधड़ी के शिकार हुए व्यक्ति के खाते में वापस कराई पूर्ण धनराशी डेढ़ लाख रुपए @

खबर शेयर करें -


बागेश्वर (विशेष संवाददाता) पुलिस अधीक्षक अकक्षय प्रहलाद कोण्डे जनपद बागेश्वर द्वारा वर्तमान समय में बढ़ते साईबर क्राइम/ऑनलाईन धोखाधड़ी के अपराधों की रोकथाम व उनमें त्वरित कार्यवाही हेतु साईबर सैल एवं समस्त थाना प्रभारियों को साइबर अपराधों से सम्बन्धित शिकायतों per त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिस क्रम में अंकित कंडारी, पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन /नोडल अधिकारी साइबर सैल/ शिवराज सिह राणा पुलिस अधीक्षक कपकोट के पर्यवेक्षण में गठित साइबर क्राइम सैल द्वारा साइबर अपराध के प्रकरणों में प्रभावी कार्यवाही की जा रही है।

        विगत 4 अक्टूबर को आवेदक  दीपक चन्द्र जोशी पुत्र कमला कान्त जोशी निवासी सितारंगज हाल निवासी तहसील रोड बागेश्वर को अज्ञात व्यक्ति द्वारा whatsapp पर लिंक भेजकर मोबाईल फोन से AXIS BANK/ YES BANK  क्रेडिट कार्डो की जानकारी लेकर कुल 1,50,000/- रु की धोखाधडी कर ली गयी थी । जिस पर आवेदक दीपक चन्द्र जोशी उपरोक्त द्वारा तुरंत साइबर सैल बागेश्वर को प्रार्थना पत्र प्रेषित किया गया था । साइबर सैल बागेश्वर द्वारा त्वरित तकनीकी जानकारी ज्ञात कर संबंधित नोडलो से पत्राचार कर आहरित की गई पूर्ण धनराशी 1,50,000/- रू आवेदक के क्रेडिट कार्डो में रिफन्ड करा दिया गये हैं, अपने क्रेडिट कार्डो में पूर्ण धनराशि वापस पाकर आवेदक द्वारा बागेश्वर पुलिस/ साइबर सैल का आभार व्यक्त किया गया है । ....


 
शिवराज सिह राणा पुलिस अधीक्षक कपकोट/ठगी का शिकार हुआ दीपक चन्द्र जोशी का क्या कहना है यह भी सुनिए

पुलिस टीम 1- निरीक्षक राजेन्द्र सिह रावत प्रभारी साइबर क्राइम सैल।
2- उ0नि0 श्री प्रहलाद सिह।
3- आरक्षी इमरान खान।
नोटः-
साइबर ठगों से बचने के लिए इन बातों का रखें ध्यान :-
1:👉 किसी के भी कहने पर अपने कंप्यूटर या फोन में ANY DESK/ RUST DESK APP डाउनलोड न करें।
2: 👉फोन कॉल पर कोई भी पर्सनल या बैंक सम्बन्धित जानकारी न दें।
3 : 👉अज्ञात नम्बरो से हूबहू आपके परिचितो की आवाज में पैसा आदि की डिमाण्ड कर ,आपके किसी परिचित को एक्सीडेन्ट/ बिमारी के ईलाज नाम पर पैसो की मांग करने पर अपने परिचित से काल कर पुष्टि करने के उपरान्त की पैसा भेजे ।
4.👉सोशियल मिडिया में घर बैठे रोजगार (पेन्सिल पैंकिग , यूटूब सब्सक्राइब बढाने ,विडियो का लाईक करने ) के नाम पर पैसो की मांग करने पर ठगी से बचे ।
5:👉 किसी भी अन्जान व्यक्ति के कहने पर फोन पर पैसे प्राप्त करने के लिये UPI पिन न डाले । UPI पिन हमेशा पैसे भेजने के लिये ही प्रयोग होता है न ही प्राप्त करने के लिये ।
6.👉 अपरिचितो द्वारा एसएमएस , ई-मेल या चैट मैसेज के माध्यम से भेजे गये लिंक को क्लिक न करे । सावधान/ सुरक्षित रहें।

साइबर अपराध घटित होने पर तत्काल टोल फ्री न0- 1930 पर तुरंत काल करे या www.cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करे या अपने नजदीकी थाने / साइबर सैल को तत्काल सूचना दे।

                  
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad