breaking भीमताल: 😲ग्राम कोटजाला, लमजाला तथा बानना में उग रही भांग की 50 नाली मैं अवैध खेती; युवा तेजतर्रार ‌थानाध्यक्ष बीरेन्द्र सिंह बिष्ट की तीसरी(👁️) से नहीं बचपाई! 💥अशोक गुलाटी editor-in-chie एक्सक्लूसिव :-रिपोर्ट

खबर शेयर करें -

भीमताल: (अशोक गुलाटी editor-in-chief ).भीमताल क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कोटजाला, लमजाला तथा बानना में उग रही भांग की लगभग 50 नाली अवैध खेती की जा रही थी जैसे ही हाल में आए नए थाना अध्यक्ष को जानकारी मिली ।पुलिस ने जाकर भांग की खेती को नष्ट कर दिया । गौरतलब है कि नैनीताल जनपद में अवैध नशे की चेन को तोड़ने के लिए नशे की जड़ को ही समाप्त करने की आवश्यकता है और इसीलिए

प्रहलाद नारायण मीणा एसएसपी नैनीताल द्वारा जनपद स्तर में चलाए जा रहे नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत एसपी क्राइम/ट्रैफिक नैनीताल डॉ. जगदीश चंद्र के दिशा निर्देशन, नितिन लोहनी क्षेत्राधिकारी भवाली के पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष भीमताल बीरेन्द्र सिंह बिष्ट के कुशल नेतृत्व में थाना भीमताल पुलिस द्वारा आज भीमताल क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कोटजाला, लामजाला व बानना क्षेत्र में उग रही भांग की लगभग 50 नाली अवैध खेती को नष्ट किया गया।

पुलिस टीम में

  1. थानाध्यक्ष बीरेन्द्र सिंह बिष्ट थाना भीमताल
  2. उप निरीक्षक जसवीर सिंह चौकी प्रभारी सलडी
  3. उप निरीक्षक सिमरन
  4. मुख्य आरक्षी हुकुम सिंह
  5. मुख्य आरक्षी अवधेश शर्मा
  6. मुख्य आरक्षी योगेश लोहनी
  7. आरक्षी बहादुर सिंह
  8. आरक्षी मनोज पंत शामिल।
थानाध्यक्ष भीमताल बीरेन्द्र सिंह बिष्ट के नेतृत्व मैं पुलिस कर्मी अवैध भांग की खेती को नष्ट करते हुए
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad