धारचूला: (पिथौरागढ़) कांग्रेस के दिग्गज धारचूला विधायक हरीश धामी फिर सुर्खियों मैं छा गए हैं; विगत दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ऐतिहासिक दौरा रहा; वहीं विपक्षी दल के नेता प्रधानमंत्री के दौरे से चुप्पी साधे हुए हैं ; परंतु इस चर्चित विधायक धामी ने प्रधानमंत्री के दौरे के संदर्भ में उनके पति कसीदे पढ़ दिए; और कहा कि प्रधानमंत्री जी द्वारा करोड़ों की विकास योजनाओं की घोषणा क्षेत्र को विकास की ऊंचाइयों तक ले जाएगा; फिर क्या था कांग्रेस में भूजल आ गया। राज्य में राजनीतिक सर गर्मी तेज हो गई, बीजेपी के एक बड़े नेता ने दावा किया है कि कांग्रेस विधायक श्री धामी शीघ्र ही भाजपा में शामिल हो जाएंगे? ध्यान देने के बाद यह है कि हरीश धामी का कांग्रेस पार्टी में 36 का आंकड़ा चल रहा है; वह नेता प्रतिपक्ष बनना चाहते थे परंतु हाई कमान ने यशपाल आर्य को नेता प्रतिपक्ष बना दिया था; हालांकि खुलकर सामने नहीं बोल रहे हैं परंतु अंदर ही अंदर खिचड़ी पक रही है? इस संदर्भ में देव भूमि माया न्यूज़ पोर्टल चैनल ने कांग्रेस विधायक हरीश धामी से कई बार दूरभाष से प्रयास किया परंतु उनसे संपर्क नहीं हो सका है; अब देखना यह होगा कि आने वाले समय में हरीश धामी बीजेपी में शामिल होते हैं या फिर एक ‘शगुफा’ ही साबित होकर रह जाएंगा ? हालांकि दिग्गज कांग्रेस नेता की काफी समय से बीजेपी में शामिल होने की चर्चा चल रही है; गौर करने की बात यह है कि कांग्रेस विधायक श्री धामी के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मधुर संबंध भी चर्चा को और हवा दे रहे हैं?