बनबसा: (चंपावत) पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही; दो गिरफ्तार; सुंदर बहादुर की रिपोर्ट

खबर शेयर करें -

बनबसा चंपावत 10 अक्टूबर को श्रीमति मीना देवी पत्नी श्री श्याम ज्याला निवासी ग्राम पचपकरिया थाना बनबसा चम्पावत। ने उपस्थित थाना आकर एक किता तहरीर बावत अभियुक्त नरेश गुप्ता पुत्र कमला पति गुप्ता निवासी पूर्णागिरी विहार नायकगोठ थाना टनकपुर जिला चम्पावत उम्र 55 वर्ष द्वारा वादिनी के घर जाकर वादिनी की पुत्री के साथ जोर जबरजस्ती करना तथा विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देना तथा अभियुक्त नरेश गुप्ता के पुत्र सोनू गुप्ता पुत्र नरेश गुप्ता उम्र 19 वर्ष निवासी उपरोक्त द्वारा वादिनी की पुत्र के साथ गाली गलौच व जान से मारने की धमकी देना विषयक लाकर दाखिल की । उक्त सूचना पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय चम्पावत के निर्देशानुसार तत्काल थाना हाजा बनबसा मे मु0FIR NO 98/2023 धारा 354(क)/504/506 IPC व 9/10/11(i)/12 पोक्सो एक्ट बनाम नरेश गुप्ता आदि पंजीकृत किया गया तथा श्री अविनाश वर्मा क्षेत्राधिकारी महोदय टनकपुर के पर्यवेक्षण मे थानाध्यक्ष बनबसा श्री लक्ष्मण सिह जगवाण के नेतृत्व मे फरार अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु तत्काल पुलिस टीम का गठन करते हुए मुखबिर ख़ास को सक्रिय कर सुरागरसी-पतारसी करते हुए पुलिस टीम को सरहदीय जनपदों व् राज्यो को रवाना कर आवश्यक पतारसी / सुरागरसी / खोजबीन की गई। सरहदीय जनपदों को सम्पर्क किया गया। पुलिस टीम द्वारा कुशल सुरागरसी –पतारसी, CCTV फुटेज व मोबाइल सर्विलांस के माध्यम से पुलिस टीम द्वारा खोजबीन करते हुये अभियुक्त सोनू गुप्ता उपरोक्त को उसके मस्कन से गिरफ्तार किया गया जिसे 11/10/2023 को मा0 न्या0 मे पेश किया गया जहा से मा0 न्या0 द्वारा अभियुक्त को न्यायिक हिरासत मे लौहाघाट निरुद्ध किया गया। तथा 11 अक्टूबर को..

उपरोक्त अभियोग मे अन्य अभियुक्त नरेश गुप्ता उपरोक्त को कस्बा नवाबगंज , जिला –बरेली से काफ़ी अल्प समय में गिरफ्तार किया गया ।अग्रिम कार्यवाही हेतु पुलिस टीम अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad