कालाढूंगी: (नैनीताल) संवाददाता/ एसएसपी नैनीताल द्वारा जनपद में सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत सभी थाना प्रभारियों को व्यापक चेकिंग अभियान चलाए जाने के निर्देश दिए हैं। आज नंदन सिंह रावत, थानाध्यक्ष कालाढूंगी के नेतृत्व में कालाढुंगी पुलिस टीम द्वारा सड़क सुरक्षा के संदर्भ में कालाढुंगी क्षेत्र में स्थित स्कूलों की बसों में चेकिंग अभियान चलाया गया। स्कूल बसों में लगे सीसीटीवी कैमरों की स्थिति को चेक किया गया। कैमरा को क्रियाशील अवस्था में रखने हेतु निर्देश भी दिए। साथ ही यातायात नियमों का पाठ पढ़ाया गया। बसों में क्षमता से अधिक बच्चों को बठाये जाने पर स्कूल बस चालकों का एमबी एक्ट में चलानी कार्रवाई की गई। बच्चों की सुरक्षा हेतु स्कूल बस चालक, परिचालक, आया को निर्धारित ड्रेस कोड व पहचान पत्र धारण करने को कहा। बच्चों की सुरक्षा के दृष्टिगत ⁰आवश्यक सुरक्षा मापदंडों की जानकारी दी गई, यातायात नियमों का पालन करने के निर्देश दिए गए।