भीमताल: (नैनीताल) संवाददाता / उत्तराखंड का विख्यात लेक्स इन्टरनेशनल स्कूल भीमताल में आज से चलाये जाने वाले राष्ट्रव्यापी स्वच्छता कार्यक्रम – स्वच्छता ही सेवा अभियान पर सफाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सी०बी०एस०ई० के क्षेत्रीय कार्यालय देहरादून के अन्तर्गत 1500 विद्यालयों में लेक्स इन्टरनेशनल स्कूल, भीमताल को ही इस अभियान के लिए चयनित किया गया था। आज प्रातः काल विद्यालय के प्रधानाचार्य एस०एस० नेगी द्वारा सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों और कर्मचारियों को स्वच्छता अभियान पर शपथ दिलाई गई ,”हम प्रतीज्ञा करते हैं कि 2047 तक भारत को विकसित और आत्मनिर्भर बनाऐंगे”, औपनिवेशिक मानसिकता का हर नामोनिशान हटा देंगे, अपनी विरासत का जश्न मनाएंगे, देश की एकता को मजबूत करने एवं देश की रक्षा करने वालों का सम्मान करेंगे और एक नागरिक के कर्तव्यों का पालन करेंगे। जिसके उपरान्त सिडकुल क्षेत्र, मिनी स्टेडियम, पार्क आदि स्थानों में कूड़ा उठाने और झाड़ियों आदि को काटकर एक स्थान पर इकट्ठा करने के लिए लगाया गया ।
श्री नेगी ने हर्ष व्यक्त करते हुए बताया कि क्षेत्रीय कार्यालय देहरादून ने बड़े विश्वास के साथ इस कार्य को विद्यालय को सौंपा गया है इसलिए सभी को इस अभियान में बढ़-चढकर प्रतिभाग करना है और देश आजादी के सौवें वर्ष 2047 में जो एक समृद्ध और स्वच्छ भारत का सपना देख रहा है उसे मिलजुलकर सफल बनाने का प्रयास करना है। स्वच्छता केवल अभियानों तक ही सीमित ना रहे वह चरित्र में भी आने चाहिए ताकि इस लक्ष्य को सफलतापूर्वक पूर्ण किया जा सकेl….
भारत वासियों का कहना है कि उन सब का एक सपना है कि मिलजुलकर सफल बनाने का प्रयास करना है। स्वच्छता केवल अभियानों तक ही सीमित ना रहे वह चरित्र में भी आने चाहिए ताकि इस लक्ष्य को सफलतापूर्वक पूर्ण किया जा सके । आज स्कूली बच्चों द्वारा स्वच्छता अभियान जोर-जोर से किया गयाl जागरूक नागरिकों का कहना है कि यह सराहनीय अभियान है , उनका कहना है कि इन बच्चों से सभी को प्रेरणा भी लेना चाहिएl