भारतीय रिजर्व बैंक से बड़ी खबर आ रही है 2,000 रूपये के नोट बदलने की समय सीमा आज 30 सितंबर को समाप्त हो गई थी 7 दिन के लिए (7 अक्टूबर )तक बढ़ाई।गई है
बैंको से आंकडों के अनुसार 19 मई 2023 की स्थित के अनुसार 2,000 रूपये के 3.56 लाख करोड रूपये के कुल मूल्य के नोट प्रचलन में थे, इसमें से 3.42 लाख करोड रूपये के नोट वापस आ गये हैं। बरहाल अब जिसके पास नोट बचे हुए हैं उनको 7 दिन तक का मौका मिल गया है जबकि मजेदार बात ही है कि आगामी 2 दिन रविवार और सोमवार की छुट्टी है 5 दिन और मिल गए हैं।