बागेश्वर संवाददाता पुलिस अधीक्षक जनपद बागेश्वर अक्षय प्रहलाद कोण्डे के आदेशानुसार, जनपद स्तर पर चलाये जा रहे जनजागरुकता कार्यक्रम के क्रम में आज प्रभारी DCRB/AHTU यूनिट, निरीक्षक श्री टी0आर0 बगरेठा द्वारा दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना बागेश्वर में प्रशिक्षण ले रहे युवक एवं युवतियो, उपस्थित स्टाफ को नशे के दुष्प्रभावो के बारे में बताते हुए शराब व अन्य नशो के नुकसान से अवगत कराते हुए। महिला सुरक्षा हेतु उत्तराखण्ड पुलिस एप में जारी गौरा शक्ति एप की विशेषताओं के बारे में भली भांति जानकारी देते हुए सभी को अपने व अपने परिजनों के मोबाइल में उत्तराखण्ड पुलिस एप डाउनलोड करना बताया ताकि जिसमें घर बैठे ऑनलाइन महिलाएं किसी भी समस्या/ शिकायतों हेतु गौरा शक्ति एप व अन्य एप का फायदा उठा सकें।* साथ ही *बाल अपराध, बाल शिक्षा, महिला सुरक्षा व एन्टी ह्यूमैन के तहत महिला उत्पीड़न, मानव तस्करी, चाइल्ड हैल्प लाइन, बाल भिक्षा वृत्ति, साइबर क्राइम, नशा मुक्ति* के सम्बन्ध में जागरूक किया गया।
इसके साथ ही *निरीक्षक टी0आर0 बगरेठा द्वारा प्रशिक्षुओ को पम्पलेट वितरित करते हुए, डॉयल- 112,1090, साइबर ....
हेल्पलाइन नम्बर-1930 आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई ।* किसी भी प्रकार की साइबर ठगी या अन्य अपराध होने पर तत्काल अपने नजदीकी थाना या चौकी को सूचित करने की बात कही।