लालकुआं। (अशोक गुलाटी editor-in-chief ))exclusive /नैनीताल स्थानीय दुग्ध संघ के मुख्य दुग्धशाला में पुरानी मशीनरी होने के कारण रविवार देर रात्रि अमोनिया गैस पाइप लाइन में रिसाव हुआ; दिल्ली से इंजीनियर पहुंच गए हैं; सैकड़ो उपभोक्ताओं द्वारा सहयोग व संयम रखने के लिए कोटि-कोटि आभार वह धन्यवाद नैनीताल दुग्ध संघ के अध्यक्ष संघ मुकेश अध्यक्ष ने किया है एक विशेष भेंट में श्री बोरा ने अशोक गुलाटी editor-in-chief) देवभूमि माया न्यूज़ पोर्टल चैनल से बातचीत करते हुए उन्होंने घटनाक्रम के संदर्भ में बताया कि .नैनीताल दुग्ध संघ के मुख्य दुग्धशाला में देर रात्रि अमोनिया गैस पाइप लाइन में रिसाव हो गया था जिसे तत्काल अधिकारी कर्मचारियो की सूझबूझ से नियंत्रण कर लिया गया था और सुरक्षा दृष्टि से रात्रि पाली में कार्य कर रहे कार्मिको को कार्य स्थल से बहार कर दिया गया था। गैस रिसाव से प्रभावित दो कार्मिको को बेस अस्पताल हल्द्वानी में प्राथमिक उपचार हेतु भेजा गया है जिनकी हालत सामान्य है। अध्यक्ष मुकेश बोरा
ने कहा कि प्लान्ट मशीनरी पूरानी होने के कारण ही वर्तमान नये आधूनिक डेरी प्लांन्ट की नितान्त आवश्यकता है जिसका प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। इसके साथ ही श्री बोरा ने उक्त घटना के चलते दुग्ध आपूर्ति में देरी के लिए उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है। उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं द्वारा जो सहयोग व संयम रखा गया है इसके वह आभार व्यक्त करते हैं उन्होंने बताया कि दिल्ली से इंजीनियर पहुंच गया है कल तक यह प्लांट चालू हो जाएगा। और दूध की किसी भी कीमत पर कमी नहीं आने देंगे। दूध की आपूर्ति बहाल कर दी गई है। श्री बोरा ने अधिकारियों कर्मचारियों का सहयोग देने के लिए भी आभार व्यक्त किया है।
नैनीताल दुग्ध संघ के सामान्य प्रबन्धक निर्भय नारायण सिह ने बताया कि विगत रात्रि अमोनिया गैस पाइप लाइन में हूए रिसाव को समय अंतर्गत नियंत्रित कर लिया गया था लेकिन दो कर्मचारी उसे गैस से प्रभावित हुए थे जिनका प्राथमिक उपचार बेस अस्पताल हल्द्वानी में चल रहा है जिनकी स्थिति सामान्य है इसके अतिरिक्त कोई अन्य कर्मचारियो प्रभावित नही है। बाजार में दुग्ध आपूर्ति बहाल कर दी गई है। सभी के सहयोग के लिए उन्होंने कर्मचारियों व अधिकारियों का भी आभार व्यक्त किया है।