भराड़ी: कपकोट; (बागेश्वर)🥸 ‘रेस्टोरेंट’ को बना दिया ‘बार’; पुलिस की तीसरी (👁️) से नहीं बच पाया !

खबर शेयर करें -


बागेश्वर (संवाददाता )पुलिस अधीक्षक जनपद बागेश्वर अक्षय प्रहलाद कोण्डे द्वारा अवैध शराब/मादक पदार्थों की बिक्री/तस्करी करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध समस्त थाना प्रभारियों व प्रभारी एस0ओ0जी0 बागेश्वर को अभियान चलाकर कड़ी कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।
उक्त क्रम में क्षेत्राधिकारी कपकोट शिवराज सिंह राणा के पर्यवेक्षण में एवम् थानाध्यक्ष कपकोट के नेतृत्व में थाना कपकोट पुलिस द्वारा आज थाना क्षेत्र में शान्ति/सुरक्षा व्यवस्था व मादक पदार्थों की चैकिंग के दौरान अभियुक्त धर्म सिंह कोरंगा पुत्र धन सिंह निवासी ग्राम झोपड़ा थाना कपकोट उम्र 51 वर्ष को कस्बा भराड़ी (कपकोट) से अपने रेस्टोरेंट / भोजनालय में चोरी छुपे लोगों को शराब परोसते हुए एवं शराब की बिक्री करते हुए 02 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब मेंकडबल व्हिस्की, तथा एक बोतल 8PM बरमूडा रम , डिस्पोजल गिलास आदि के साथ गिरफ्तार किया गया। जिस आधार पर थाना हाजा पर मुकदमा एफ आइ आर नंबर 34 / 2023 धारा 60/21 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया ।

गिरफ्तार करने वाली टीम –

  1. हेड कांस्टेबल प्रकाश शर्मा
    2.हेड कांस्टेबल जीवनगिरी
    3.होमगार्ड नवीन गिरी

जनपद पुलिस का चैकिंग अभियान लगातार जारी है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad