नैनीताल: 🙉 टोल कर्मियों द्वारा वाहन का टोल मांगने पर रामपुर (उत्तर प्रदेश) निवासी पर्यटक अमनदीप ने निकली तलवार, फिर क्या हुआ…!

खबर शेयर करें -

नैनीताल विशेष विशेष संवाददाता शनिवार की कल दिनांक 16.09.2025 की देर शाम पर्यटन नगरी तल्लीताल स्थित टोल टैक्स में वाहन संख्या UP 16 Q-7911 मारुति ऑल्टो कार के वाहन चालको से टोल टैक्स कर्मियों द्वारा टोल टैक्स मांगने पर वाहन में बैठे व्यक्ति द्वारा टोल टैक्स कर्मी को जान से मारने की नीयत से गाली गलौज देते हुए वाहन से तलवार निकालकर टोल टैक्स कर्मियों पर प्रहार मौके से फरार हो गए। घटना में टोल-टैक्स कर्मी/वादी की तहरीर के आधार पर तत्काल थाना तल्लीताल में FIR NO- 49/2033 धारा 307 323 504 506, 34 भादवि व 4/25 शस्त्र अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।
उपरोक्त घटना की संघीनता को देखते हुए एसएसपी नैनीताल श्री प्रहलाद नारायण मीणा के आदेशानुसार तात्कालिक रूप से क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन नैनीताल श्री नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण में थाना स्तरीय पुलिस टीम गठित की गई।
थानाध्यक्ष श्री रोहतास सिंह सागर के कुशल नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त घटना कारित करने वाले मुख्य आरोपी अमनदीप सिंह पुत्र गुरुप्रीत सिंह रामपुर उत्तर प्रदेश निवासी को मय तलवार के आज गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायिक हिरासत भेजा गया है।

पुलिस टीम में
1- थानाध्यक्ष श्री रोहताश सिंह सागर 2. Asi संदीप सिंह नेगी
3- हे०कानि। शिवराज सिंह राणा

  1. हे कानि0 ललित राम
    5 का. हिम्मत सिंह
    6- कानि राजकुमार कम्बोज
    7कानि0 राजेन्द्र सिंह मेंहरा
    शामिल। *मीडिया सैल* *जनपद नैनीताल*।
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad