हल्द्वानी :श्री गणेश महोत्सव तथा मूर्ति विसर्जन कार्यकर्ताओं के साथ एस.एस.पी. नैनीताल ने की बैठक, 👉दिए सख्त निर्देश यातायात के नियमों करना होगा प्रत्येक दशा पालन@ अशोक गुलाटी editor-in-chief

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी (अशोक गुलाटी editor-in-chief) पंकज भट्ट,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल की अध्यक्षता में आज आगामी दिनों में प्रस्तावित श्री गणेश महोत्सव तथा मूर्ति विसर्जन के दृष्टिगत कोतवाली हल्द्वानी मीटिंग हाॅल में गोष्ठी का आयोजन किया गया।
शहर हल्द्वानी में श्री गणेश महोत्सव का कार्यक्रम एवं मूर्ति विसर्जन आयोजन कर्तोओं के साथ सर्व सहमति से उक्त गोष्ठी में निम्न बिन्दुओं पर विचार विमर्श एवं सहमति बनी।

☑️ किसी भी जुलूस में मोटर साइकिल का प्रयोग नहीं किया जायेगा।
☑️ जुलूस में शामिल किसी भी व्यक्ति द्वारा नशे का सेवन नहीं किया जायेगा इसकी पूर्ण जिम्मेदारी आयोजन कर्ता की होगी।

☑️ मूर्ति विसर्जन जुलूस में अनावश्यक वाहन नहीं होगे ।

☑️ बरेली रोड से श्री गणेश महोत्सव मूर्ति विसर्जन हेतु आने वाले वाहन (डीजे) तिकोनिया तक ही रहेगे ।

☑️ मुखानी से श्री गणेश महोत्सव मूर्ति विसर्जन हेतु आने वाले वाहन (डीजे) पनचक्की तक ही रहेगे ।

☑️ नवाबी रोड़ से श्री गणेश महोत्सव मूर्ति विसर्जन हेतु आने वाले वाहन (डीजे) कुल्यालपुरा चौराहा तक ही रहेगे ।

☑️ आवास विकास / बैलाजली लॉज से श्री गणेश मूर्ति विसर्जन हेतु आने वाले वाहन (डीजे) कॉलटेक्स तक ही रहेगे ।

☑️ डीजे वाहनों को चिन्हित किये गये स्थानों पर छोडकर मूर्ति विसर्जन वाहन शीलता घाट से पहले रोककर मात्र एक वाहन जिसमें मूर्ति रखें वाहन शीतला घाट तक जायेंगे।

☑️ घाट में मात्र मूर्ति विसर्जन किया जायेगा एवं स्नान नहीं कि किया जायेगा।

☑️ जुलूस में यातायात संचालन के लिए आयोजन कर्ता स्वंय वोलेटियर्स स्वयं सेवी नियुक्त करेंगे।

उक्त गोष्ठी में डॉ0 जगदीश चंद्र पुलिस अधीक्षक अपराध एवं यातायात, श्री हरबन्स सिंह एस.पी. सिटी हल्द्वानी, श्री भूपेन्द्र सिंह धौनी क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी, श्री हरेन्द्र चौधरी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी,श्री नीरज भाकुनी थानाध्यक्ष बनभूलपुरा, श्री प्रमोद पाठक थानाध्यक्ष काठगोदाम व थाना हल्द्वानी / काठगोदाम के समस्त चौकी प्रभारी गोष्ठी में मौजूद रहें।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad