नानकमत्ता: (उधम सिंह नगर) संवाददाता सोशल मीडिया पर अवैध तमंचा का लहराना का फोटो वायरल करना युवक को महंगा पड़ गया। पुलिस ने ऑपरेशन प्रहार अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्रतार कर उसके पास 12 उच्च बोर का अवैध तमंचा 12 बोर का एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्रतार कर जेल भेजा दिया। विवरण के मुताबिक सोशल मीडिया पर अवैध तमंचे का लहराना का फोटो वायरल करने पर पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया। थाना अध्यक्ष देवेंद्र गौरव ने अपनी पुलिस टीम के साथ आरोपी की तलाश में दबिश दी और पहसैनी से रसाली की ओर जाने वाले सड़क से किनारे पोल्ट्री फार्म से आरोपी को गिरफ्रतार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 12 बोर का तमंचा 12 बोर का जिंदा कारतूस बरामद किया पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम रजीत सिंह पुत्र महेंद्र सिंह निवासी पहैसनी बताया। पुलिस ने आरोपी के ख़िलाफ़ एम्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। इधर पुलिस आरोपी का आपराधिक इतिहास खंगालने में जुट गई है। पकड़ने वाली टीम में थाना अध्यक्ष नरेंद्र गौरव उप निरीक्षक संजय कुमार, नवीन जोशी, नवीन वमेठा, आदि पुलिस कर्मी मौजूद थे।