ज्योलीकोट (नैनीताल) भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पन्त का जन्मदिन शहीद हीरा बल्लभ भट्ट राइका में धूमधाम से मनाया गया मुख्य अतिथि पूर्व विधायक डा नारायण सिंह जंतवाल, प्रधानाचार्य कुंदन सिंह बुदियाल, ग्राम प्रधान हरगोविंद रावत, और हरीश वारियाल सहित अन्य वक्ताओं ने संबोधित करते हुए कहा कि इस महत्वपूर्ण दिवस पर उत्तराखंड और देश के वीर सपूत, कुशल प्रशासक और नीति निर्धारक, विचारक को श्रद्धांजलि देते हुए उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लें। वक्ताओं ने कहा कि भारत रत्न पंत जी ने छोटे से गांव से निकलकर विषम पारिवारिक परिस्थितियों के साथ ही अन्य विषम परिस्थितियों में भी देश के विकास, देश समाज के हित में किए गए विभिन्न सुधार जिसमें भूमि सुधार,जमींदारी उन्मूलन एवं सामाजिक, सांस्कृतिक विरासत से जुड़े मुद्दों पर जो कार्य किए उसे भुलाया नही जा सकता और ये हमेशा नई पीढ़ी को प्रेरणा देते रहेंगे।
भारी वर्षा के बावजूद बडी संख्या में लोग उपस्थित रहे। विद्यार्थियों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जो काफी सराहे गए।आयोजन समिति की ओर से अथितियों को स्मृति चिन्ह मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान
और प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया संचालन उमेश साह द्वारा किया गया। इस मौके पर शिक्षक, शिक्षिकाएँ, जनप्रतिनिधि, प्रधान हरगोविंद रावत, पुष्कर जोशी, हरीश शास्त्री,इंदर नेगी,महेश जोशी,मनोज कांडपाल,मनोज पाठक,पान सिंह सिजवाली,प्रकाश चंद्र,राजेश,नवीन अधिकारी,सामाजिक कार्यकर्ता, आयोजन समिति ने पदाधिकारी उपस्थित हुए। संयोजक कैलाश जोशी ने सफल आयोजन के लिए सभी का आभार व्यक्त किया।