बिग ब्रेकिंग रानीखेत: देवभूमि माया न्यूज़ पोर्टल चैनल की खबर पर ‘पुलिस ने लगाई मोहर”@ 😲असामाजिक तत्वों द्वारा ‘ब्यूरो चीफ’ को खबर न छापने की दी थी धमकी? (अशोक गुलाटी editor-in-chief) संदीप पाठक ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट/

खबर शेयर करें -

(खूनी ट्रक)

रानीखेत: अशोक गुलाटी editor-in-chief% (संदीप पाठक ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट) विगत जन्माष्टमी की रात्रि रायस्टेट के निकट अज्ञात ट्रक द्वारा जोरदार टक्कर मारने से एक स्कूटी चालक रानीखेत व्यवसाई की दर्दनाक मौत हो गई है.। मृतक अपने पीछे तीन बच्चे व पत्नी को छोड़ गया। गौर तलब है कि
राकेश देव दुकानदार विगत जन्माष्टमी रात्रि आपने निवास रायस्टेट के लिए जा रहे थे तीव्र गति से अल्मोड़ा की तरफ से आ रहे अज्ञात ट्रक में टक्कर मार दी टक्कर इतनी जबरदस्त थी की जिससे स्कूटी के चालक व्यापारी झटक कर सड़क पर गिर गया जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई गए थी मृतक का शव पूर्णतः शत विक्षत हो गया था।ट्रक चालक फरार हो गया । परिवार को इस घटना की जानकारी मिलते ही कोहराम मच गया ;व्यापारी की मौत की समाचार मिलते ही व्यापारियों में शोक की लहर दौड़ गई । इस संदर्भ में केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट को अवगत करवाया गया उन्होंने तत्काल एस पी अल्मोड़ा को ट्रक चालक को ‌पकड़ने के निर्देश दिया। मंत्री के निर्देश देते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया । पुलिस सूत्रों के मुताबिक ट्रक सहित चालक को देर रात्रि खैरना मार्ग पर गिरफ्तार कर लिया है । पुलिस सूत्रों के मुताबिक ट्रक बागेश्वर से कबाड़ लेकर हल्द्वानी आ रहा था ।पुलिस कुछ भी कहने से फिलहाल बच रही है ‌। व्यापारियों में शोक है उन्होंने मृतक दुकानदार के परिवार जन को मुआवजा देने की मांग की है। इधर देवभूमि माया न्यूज़ पोर्टल चैनल द्वारा चलाई गई खबर के उपरांत आखिर रानीखेत पुलिस ने खबर की पुष्टि कर दी ट्रक यूके 04 टी डी 813 1 ट्रक स्वामी नरसिंह नेगी बैजनाथ निवासी बागेश्वर से कबाड़ लेकर हल्द्वानी आ रहा था की स्कूटी को टक्कर मार दी थी जिस घटना स्थल पर ही व्यापारी की मौत हो गई थी। ट्रक फरार हो गया था पुलिस ने खैरना मार्ग पर चालक सहित ट्रक को पकड़ लिया था। जिसकी खबर पर प्रमुखता से चलाई गई थी पुलिस मामले को रफा दफा करने में लगी हुई थी। वही खबर से बौखलाए कुछ अराजक तत्वों द्वारा स्थानीय पत्रकार संदीप पाठक को उनके द्वारा लिख गई रिपोर्ट के संदर्भ में धमकाने का भी असफल प्रयास किया गया। उधर रानीखेत पुलिस द्वारा आखिरकार देवभूमि माया न्यूज़ पोर्टल चैनल द्वारा चलाई गई खबर पर मोहर लगा दी और पुष्टि कर दी इसी ट्रक से स्टुकी को टक्कर मारी गई थी। दुकानदार की घटना स्थल पर दुखद मौत हो गई थी पुलिस ने आखिर ट्रक का चालान और ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया। इधर दूसरी और पत्रकार प्रेस परिषद (इंडिया) के कुमाऊं प्रभारी अशोक गुलाटी ने स्पष्ट रूप से कहा है किसी भी पत्रकार के साथ उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा यदि भविष्य में किसी भी पत्रकार पर कलम पर अंकुश लगाने का प्रयास किया गया था तो बक्शा नहीं जाएगा। पत्रकार श्री पाठक के मामले में शीघ्र अल्मोड़ा एसपी से बात की जाएगी। इधर व्यापार मंडल के अध्यक्ष मनीष चौधरी ने दुकानदार की मृत्यु पर दुख प्रकट किया है उन्होंने कहा जो भी कानूनी प्रक्रिया होगी मृतक के परिवार की हर संभव मदद किया जाएगा। व्यापारियों की एक शोक सभा की गई। बैठक में 2 मिनट का मौन रखकर रखकर दिवंगत दुकानदार राकेश देव को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad