भीमताल:ब्लॉक प्रमुख ने रात्रि चौपाल में लोo नि oवि o सचिव से उठाई सूर्यगांव, सातताल, महरागाव, गेठिया, आलुखेत नैनीताल बाईपास की मांग@ अशोक गुलाटी editor-in-chief

खबर शेयर करें -



भीमताल: (अशोक गुलाटी editor-in-chief) विगत चौपाल में जन संवाद कार्यक्रम ब्लॉक प्रमुख डाo हरीश सिंह बिष्ट ने महरागांव घोड़ाखाल रोड धर्मस्थल में सचिव लोनिवि डाo पंकज कुमार पाण्डेय का स्वागत कर ग्रामीणों की समस्याओ को प्रमुखता से अवगत कराया। प्रमुख ने सूर्यागांव सात ताल महरागाव मोटर मार्ग निर्माण, गेठिया आलुखेत नैनीताल मोटर मार्ग निर्माण कराने की स्वीकृति करने को कहा प्रमुख ने कहा उक्त दोनों मार्ग बाईपास के रूप में कार्य करेंगे जाम से भी निजात मिलेगी पर्यटन को भी लाभ मिलेगा, समय भी बचेगा व विरभट्टी पुल की सुरक्षा, रूसी एस टी पी भूस्खलन सुरक्षा, धुलई धोड़ाखाल मार्ग , शासन में लंबित जंगलिया गांव बूढ़ाधुरा मलुवाताल मार्ग, चाफि–अल्चौना,सोनगांव, ल्वेशाल, हैडिया गांव, चकबहेड़ी,सहित अनेक मार्गो के निर्माण डामरीकरण की माग प्राथमिकता से स्वीकृत कराने को कहा। व अनेकों समस्याएं उठी सचिव महोदय ने सभी समस्याओं को गंभीरता से सुनकर विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया व शासन स्तर की समस्याओं निराकरण हेतु आश्वस्त किया। प्रमुख ने कहा आशा है सरकार से चौपाल में उठी समस्याओ का निराकरण जल्द होगा इस दौरान विधायक श्रीमती सरिता आर्य , मुख्य विकास अधिकारी डाo संदीप तिवारी , प्रधान गणेश जोशी,हेमा आर्य, राधा कुल्याल, लक्ष्मण गंगोला, पूरन भट्ट, कमल गोस्वामी,प्रदीप कुमार, संजय कुमार, प्रेम कुल्याल,….

नवीन क्वीरा, धीरेंद्र जीना, कमल कुल्याल सहित जन प्रति निधि गण, ग्रामीण,विभागीय अधिकारी मौजूद थेl चौपाल में भारी संख्या में ग्रामीणों ने भागीदारी कीl

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad