भीमताल: … .आखिर खूंखार गुलदार “पिंजरे’ के झांसे में आ गया! 🥺ग्राम वासियों ने ली संतोष की सांस@

खबर शेयर करें -

भीमताल (नैनीताल ) संवाददाता आखिर गुलदार पिंजरे के झांसे में आ ही गया विगत रात्रि को कैद हो गया लोगों ने संतोष की सांस ली है। विवरण के मुताबिक गुलजार ने काफी समय से आतंक मचा रखा था भीमताल के नौकुचियाताल के खड़की में बाघ को पकड़ने के लिए लगाए गए पिंजरे में गुलदार कैद हो गया। गौर तलब है कि भीमताल के लंबे समय से नौकुचियाताल क्षेत्र के आसपास गांव में बाघ का कुनबा नजर आ रहा था। कई ग्रामीणों को भी बाघ ने गंभीर रूप से घायल कर दिया था। जिसके चलते ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए वन विभाग ने कुछ दिन पूर्व खड़की, तोक गादे और आस पिंजरा लगाया। लेकिन पिंजरे में बाघ की जगह तेंदुआ कैद हो गया। आज प्रातः ग्राम वासियों को सूचना मिलते ही ग्रामीण भारी संख्या में एकत्रित हो गए। वन विभाग की सूचित किया। इसी बीच गांव के लोगों को तेंदुआ को देखने के इस ग्रामीण क्षेत्र में भीड़ जमा होने लगी है। क्योंकि इस ग्रामीण क्षेत्र में बाघ की दशक पहले से ही थी वहां पर यह पिंजरे में तेंदुआ कैद हुआ है। तेंदुआ के पिंजरे में कैद होने से ग्राम वासियों ने संतोष की सांस ली है

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad