









भीमताल (नैनीताल) अशोक गुलाटी editor-in-chief/ कुमायूं का विख्यात लेक्स इन्टरनेशनल स्कूल भीमताल में स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर बच्चों ने अद्भुत देशभक्ति व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किएl आए हुए अतिथि गण कार्यक्रम देखकर दंग रह गए और दांत के तले उंगली दबा ली। इससे पूर्व ।कार्यक्रम मुख्य अतिथि श्री परमेश्वर नारायण शिवपुरी, विशिष्ट अतिथि डीन ग्राफिक ऐरा हिल यूनिवर्सिटी डॉ० आर० सी० एस० मेहता, श्रीमती डॉरिस शिवपुरी, श्रीमती मेहता तथा प्रधानाचार्य श्री एस०एस० नेगी के संयुक्त करकमलों से द्वीप प्रज्ज्वलित कर …..

कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। जिसके उपरान्त प्रधानाचार्य द्वारा श्री शिवपुरी, डॉ0 मेहता, श्रीमती शिवपुरी एवं श्रीमती मेहता को पुष्प गुच्छ तथा शॉल ओड़ाकर उनका स्वागत किया गया। इस अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए ।






















































