काण्डा: (बागेश्वर) 😲परचून दुकानदार सुरेंद्र सिंह ने ‘बार’ खोल दिया था; पुलिस की पेनी 👁️ से नहीं बच पाया+

खबर शेयर करें -

बागेश्वर संवाददाता पुलिस अधीक्षक जनपद बागेश्वर अक्षय प्रहलाद कोण्डे द्वारा आगामी विधानसभा उपचुनाव के दृष्टिगत अवैध शराब/मादक पदार्थों की बिक्री/तस्करी करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध समस्त थाना प्रभारियों व प्रभारी एसओजी0 बागेश्वर को अभियान चलाकर कड़ी कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।
उक्त क्रम में क्षेत्राधिकारी कपकोट के निर्देशन में थाना काण्डा पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में शान्ति/सुरक्षा व्यवस्था व मादक पदार्थों की चैकिंग के दौरान अभियुक्त सुरेन्द्र सिंह पुत्र हरीश चन्द्र सिंह निवासी बंगचूड़ी थाना काण्डा जिला बागेश्वर उम्र- 32 वर्ष को स्वयं की दुकान देवलग बहद ग्राम बंगचूड़ी में आने जाने वाले ग्राहकों को अवैध रूप से पैक के हिसाब से शराब पिलाने पर गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 13 बोतल सिल्ड व 01 बोतल आधी खुली हुई बरमूडा COMMANDE IN CHIEF XXX RUM अंग्रेजी शराब व दो स्टील के गिलास व एक अधभरी प्लास्टिक की पानी की बोतल को भी बरादम किया गया । जिस आधार पर अभियुक्त के विरुद्ध थाना कपकोट में मु0FIR No- 16/23 धारा- 60 (1) /21 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया।

जनपद पुलिस का उक्त चैकिंग अभियान लगातार जारी है।…..

    

पुलिस टीम का विवरण:-
1.कानि0 देवेश पाण्डेय
2.कानि0 शेर अकबर खान।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad