हल्द्वानी अशोक गुलाटी एडिटर इन चीप ऑडिटर इन ची आज डॉ वी०मुरुगेशन, एडीजी टेलीकॉम उत्तराखंड ने पुलिस बहुदेशीय भवन हल्द्वानी स्थित सिटी कंट्रोल रूम और कमांड कंट्रोल सेंटर का औचक निरीक्षण किया गया। नैनीताल पुलिस की दूरसंचार व्यवस्थाओं का जायजा लेकर दिए यह निर्देश:–
✅ कमांड कंट्रोल सेंटर, सिटी कंट्रोल रूम, डायल 112 और पुलिस संचार कर्मशाला का लिया जायजा।
✅ हल्द्वानी स्थित सीसीटीवी सिस्टम एवम सिटी कंट्रोल रूम के कुशल व्यवस्थापन की सराहना की गई।
✅ सीसीटीवी ग्रीड को ट्रैफिक नियंत्रण के साथ भीड़ भीड़ वाले क्षेत्रों में भी उपयोगिता करने के निर्देश दिए।
✅ निर्देशित किया गया कि समय समय पर सीसीटीवी की कार्यशीलता को चेक कर लिया जाय।
✅ डायल 112 के रिस्पॉन्स टाइम की प्रशंसा की गई। खराब MDT (Mobile Data Terminal) को सही करवाने के निर्देश दिए गए।
✅ कंट्रोल रूम में स्थापित वायरलेस उपकरणों के रख रखाव की प्रशंसा की गई।
✅ जनता के सुगम आवागमन और जाम की स्थिति में प्रभावी नियंत्रण के लिए कमांड कंट्रोल रूम में स्थापित रिकॉर्ड का अवलोकन किया गया। जिसमें जनपद पुलिस का परफॉर्मेंस अच्छा पाया गया।
✅ निरीक्षण के दौरान यह देखा गया कि नैनीताल शहर में स्थापित सीसीटीवी कैमरों को भी हल्द्वानी कमांड कंट्रोल सेंटर से मॉनिटर किया जा रहा है। जो एक प्रभावी कदम है जिसकी सराहना की गई।
निरीक्षण के दौरान डॉ नीलेश आनंद भरणे आईजी कुमाऊं रेंज, पंकज भट्ट, एसएसपी नैनीताल, डॉ जगदीश चंद्र, एसपी क्राइम/ट्रैफिक नैनीताल, हरबंस सिंह, एसपी सिटी हल्द्वानी, विपिन कुमार, addsp पुलिस दूरसंचार नैनीताल, रेवाधर मठपाल, पुलिस उपाधीक्षक दूरसंचार उधम सिंह नगर, ……..
भूपेंद्र सिंह धोनी, सीओ हल्द्वानी, श्रीमती विभा दीक्षित, सीओ नैनीताल, नितिन लोहनी, सीओ ऑपरेशन, राजकुमार बिष्ट, निरीक्षक पुलिस दूरसंचार समेत रेडियो शाखा के अधिकारी व कर्मी मौजूद रहे।