उपवा के तहत पुलिस लाईन बागेश्वर में पुलिस परिवार की महिलाओं एवं पुलिस कर्मियों के उत्तम स्वास्थ्य हेतु एक दिवसीय चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
बागेश्वर (विशेष संवाददाता) श्रीमती अलकनन्दा अशोक अध्यक्षा उपवा की प्रेरणा से आज SP बागेश्वर श्री अक्षय प्रहलाद कोण्डे के निर्देशन में व CO लाइन/नोडल उपवा श्री शिवराज सिंह राणा के मार्गदर्शन में पुलिस लाइन बागेश्वर में पुलिस परिवार की महिलाओं व पुलिस कर्मियों व उनके पारिवारिक सदस्यों के उत्तम स्वास्थ्य हेतु एक दिवसीय चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
चिकित्सा शिविर में जिला चिकित्सालय बागेश्वर के डॉ0 रवि श्रीवास्तव, डॉ0 आरती राणा व उनकी टीम द्वारा पुलिस परिवार की महिलाओं एवं महिला/पुरुष पुलिस कर्मियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जिसमें डॉ0 आरती राणा द्वारा महिलाओं व डॉ0 रवि श्रीवास्तव,द्वारा पुरुषों का बी0पी0, सुगर, बुखार, खांसी आदि चैक किया गया तथा स्वास्थ्य सम्बन्धी काउंसलिंग की गई। महिला सम्बन्धी समस्याओं कैंसर आदि के सम्बन्ध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई एवं समस्याओं, बेहतर स्वास्थ्य के लिए महिलाओं को उचित परामर्श/सुझाव दिये गये तथा किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्या होने पर समय से जांच कराने के सम्बन्ध में जानकारी दी गई। साथ ही घरेलू उपचार/योगा करने आदि के बारे में बताया गया।
इसके अतिरिक्त टीम द्वारा Cbc, Left, Right, थाइरायड, विटामिन ब “12” आदि की जांच हेतु ब्लड सैंपल लिए गए।
चिकित्सा शिविर का संचालन प्रतिसार निरीक्षक श्री शिवराज सिंह बिष्ट पुलिस लाईन बागेश्वर द्वारा किया गया।