चंपावत संवाददाता जनपद में बुधवार से शुरू हुए मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत जनपद के विभिन्न ग्राम पंचायतों में कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसी क्रम में विकासखंड पाटी के निलोटी, संगो, अमोली, धरोंज, रमक में आयोजित किए गए।
ग्राम पंचायत अमोली में ब्लॉक प्रमुख पाटी सुमनलता के नेतृत्व में अभियान चलाया गया और मिट्टी कलश में एकत्रित कर विकासखंड मुख्यालय में लाया गया
इस योजना के नोडल अधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी आरएस रावत के नेतृत्व में मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत ग्राम पंचायत निलोटि में आयोजित किया गया और कलश में मिट्टी एकत्रित का विकासखण्ड के मुख्यालय तक लाया गया। आयोजित कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम, पंच प्रण प्रतिज्ञा आदि कार्यक्रमों के साथ ही वृक्षा रोपण, सफाई अभियान चलाया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि यह अभियान जिले में आज बुधवार से शुरू होकर 15 अगस्त तक चलेगा और जिले के कुल 313 ग्राम पंचायतों से कलश में मिट्टी एकत्रित कर विकासखण्ड मुख्यालय तक लाई जाएगी जहाँ से जिला स्तर पर फिर जिला स्तर से एक कलश में मिट्टी देश की राजधानी नई दिल्ली के कर्तव्यपथ तक पंहुचाई जाएगी।
विभिन स्थानों में आयोजित कार्यक्रम में अधिकारियों, कर्मचारियों के साथ ही अध्यापकों, आंगनबाड़ी कार्यकत्री, स्वयं सहायता समूहों, महिला मंगल दलों, स्कूली बच्चों, वॉलइयन्टर्सं, स्वयं सेवी संगठन, युवा, ग्रामीणों ने प्रतिभाग किया।