भीमताल: सरकार अस्थाई दुकानों से रोजगार कर रहे ग्रामीणों के लिए कोई नई नीति लेकर आए, और पलायन ना हो: डाo हरीश बिष्ट ब्लॉक प्रमुख

खबर शेयर करें -


 भीमताल (संवाददाता) क्षेत्र के लोकप्रिय तेजतर्रार  भीमताल के ब्लॉक प्रमुख डॉक्टर हरीश रावत ने आज जनसंवाद दिवस में ब्लॉक प्रमुख डाo हरीश सिंह बिष्ट ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना ग्राम प्रधान संगठन व ग्रामीणों ने ब्लॉक प्रमुख भीमताल के माध्यम से मुख्यमंत्री को अस्थायी दुकानदारो को ना हटाए जाने व ग्रामीणों  रोजगार करने दिया जाए इस संबंध में पत्र भेजा साथ ही थापला, जलालगांव, रोखड़ में हुई भारी वर्षा से आपदा में थापला में एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई।  इस पर गहरा दुख व्यक्त किया मुआवजा देने को कहा, साथ ही खेरोला पांडे में महिला पर हमला कर दिया विभाग से मुआवजा देने को कहा और लगातार गुलदार द्वारा हो रहे क्षेत्रों में  अतिरिक्त कैमरे लगाने के व गुलदार को अतिसीघ्र वन विभाग को पकड़ने के निर्देश दिए। जनसंवाद में समाज कल्याण, मनरेगा, पशुपालन , आपदा की समस्या रही। इस दौरान  प्रधान संगठन अध्यक्षा हेमा आर्य, राधा कुल्याल, अनीता आर्य, यशपाल आर्य, पूरन भट्ट, लक्ष्मण गंगोला, पूरन लाल,कमलेश,महेश भंडारी, बिपिन जंतवाल, कृष्ण पलड़िया, संजय कुमार, सुंदर लाल, मनोहर पलड़िया, प्रेम मेहरा, महेश भण्डारी,राज्य आंदोलन कारी प्रेम कुल्याल , केदार पलड़िया, नितेश बिष्ट,नवीन क्वीरा, धर्मेंद्र शर्मा, अरुण ,ईश्वरी दत्त, कृष्ण पलड़िया, विपिन जंतवाल, बीडीओ के एन शर्मा, महेश्वर सिंह अधिकारी, एल डी आर्य, पशुपालन डाo दिक्षित सहित ग्राम प्रधान क्षेत्रपंचायत सदस्य ग्रामीण दुकान कारोबारी मौजूद रहे।

,अरुण ,ईश्वरी दत्त, कृष्ण पलड़िया, विपिन जंतवाल, बीडीओ के एन शर्मा, महेश्वर सिंह अधिकारी, एल डी आर्य, पशुपालन डाo दिक्षित सहित ग्राम प्रधान क्षेत्रपंचायत सदस्य ग्रामीण दुकान कारोबारी मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad