बागेश्वर संवाददाता पुलिस अधीक्षक बागेश्वर अक्षय प्रहलाद कोण्डे के आदेशानुसार* आगामी विधानसभा उपचुनाव -2023 को सकुशल संपन्न कराये जाने व आदर्श आचार संहिता का पूर्णरूप से पालन कराए जाने तथा कानून-शांति व्यवस्था बनाये रखने, अवैध मादक पदार्थों की बिक्री/तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने आदि के सम्बंध में समस्त थाना प्रभारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश निर्गत किए गए हैं।
इसी क्रम में *CO कपकोट शिवराज सिंह राणा* के पर्यवेक्षण में *थानाध्यक्ष झिरौली श्री प्रताप सिंह नगरकोटी* के नेतृत्त्व में थाना पुलिस टीम ने थाना क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता के पूर्ण रूप से पालन कराये जाने हेतु *सार्वजनिक/निजी स्थानों पर लगाये गये चुनाव प्रचार सामग्री* , पम्पलेट, बैनर, झंडे आदि हटाये जाने की कार्यवाही की गई। टीम द्वारा पैदल मार्च कर वाहनों की चैकिंग आदि कार्यवाही की जा रही है, जिससे मादक पदार्थों आदि की तस्करी/बिक्री करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी।