ब्रेकिंग टनकपुर (चंपावत)😲 तेल के टैंकर में 900000 का अवैध लिसा! 👉सुंदर बहादुर ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट

खबर शेयर करें -

टनकपुर( चंपावत) सुंदर बहादुर ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट /टनकपुर शारदा रेंज वन विभाग की टीम के हाथ बड़ी सफलता लगी है ।जानकारी के मुताबिक ‌ वन विभाग कक्राली गेट वन विभाग के बेरियल पर चंपावत की तरफ से आ रहे टैंकर को रोका गया उस पर शक होने पर जब उसकी जांच की गई तो टैंकर के अंदर लिसा उत्पाद बरोजा व तारपीन तेल भरा पाया गया शारदा वन रेंज वन क्षेत्राधिकरी द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए टैंकर को अपने कब्जे में ले लिया ड्राइवर से मिली जानकारी के मुताबिक टैंकर जिला अल्मोड़ा के दनया के समीप बनौली क्षेत्र से लाकर टनकपुर के रास्ते हल्द्वानी ले जाया जा रहा था टनकपुर पहुंचने तक कई सारी वन विभाग की चौकियां व पुलिस चौकिया को चकमा देते हुए ड्राइवर टनकपुर तक सुरक्षित टैंकर को ले आया लेकिन शारदा रेंज टनकपुर वन विभाग की टीम की पैनी नजर से नहीं बच पाया पकड़े गए माल की कीमत लगभग 9 लाख रुपए बताई जा रही है l मीडिया से रूबरू होते हुए वन क्षेत्राधिकारी शारदा रेंज पूरन चंद जोशी ने बताया कि चंपावत की तरफ से आ रहे टैंकर को हमारे द्वारा रोका गया ड्राइवर की हरकतों को देखते हुए हमें शक हुआ तो हमने उसकी जांच करी और जांच में देखा गया कि टैंकर के अंदर लिसा उत्पाद बरोजा व तारपीन तेल भरा हुआ है जिसको हमने तुरंत पकड़ कर अपने परिसर में खड़ा कर दिया…

पूरन चंद्र जोशी वन क्षेत्र अधिकारी शारदा रेंज टनकपुर

दिया हमारे द्वारा जब उसके माल की पूरी जांच की गई तो माल कीमत लगभग 9 …..

लाख रुपए के आसपास आ रही है इस पर वना अधिनियम के अंतर्गत जो भी कार्रवाई होगी वह की जाएगीl

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad