Bageshwar: (सराहनीय पहल) AHTU टीम द्वारा😉 पूर्व में स्कूल में दाखिल कराये गए आर्थिक रुप से कमजोर 02 बच्चों को स्कूल ड्रैस व अन्य पठन-पाठन की सामग्री उपलब्ध कराते हुए बच्चों के चेहरे पर बिखेरी मुस्कान#

खबर शेयर करें -


      बागेश्वर (विशेष संवाददाता)     *भिक्षा नहीं, शिक्षा दें व Support to educate a child* की थीम पर प्रदेश भर में चलाये गए *ऑपरेशन मुक्ति* अभियान के तहत *पुलिस अधीक्षक बागेश्वर,  अक्षय प्रहलाद कोण्डे* के निर्देशन में जनपद बागेश्वर की *प्रभारी ए0एच0टी0यू0, उ0नि0 मीना रावत के नेतृत्व में एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट* द्वारा आर्थिक रुप से कमजोर तथा पारिवारिक परिस्थितियों के कारण स्कूल जाने में असमर्थ कुल ऐसे 02 बच्चों को चिन्हित कर उनका स्कूल में दाखिला कराया गया था।

इसी क्रम में CO बागेश्वर अंकित कंडारी व प्रभारी DCRB निरीक्षक टी0 आर0 बगरेठा द्वारा वर्तमान में मदर लैंड पब्लिक स्कूल बैडा मझैडा कपकोट व राजकीय इंटर कॉलेज गढखेत गरुड़ में अध्ययनरत 02 बच्चों को पुलिस कार्यालय बागेश्वर में “डॉ0 लीलाधर भट्ट मैमोरियल” कल्याण समिति हल्द्वानी नैनीताल द्वारा प्राप्त पठन-पाठन से सम्बन्धित सामग्री*
ट्रैक शूट, स्कूल बैग, टी शर्ट, जूते, नोट बुक, बुक, वॉटर बोतल, टिफिन, जूते, मोजे प्रदान की गई।

उक्त पठन-पाठन सामग्री प्राप्त कर बच्चों के चेहरे में खिली मुस्कान।

✅ बच्चों को मन लगाकर पढाई करने व भविष्य में भी हर सम्भव मदद देने का आश्वासन दिया गया तथा अपने आस-पास यदि कोई बच्चा किसी भी कारण से स्कूल जाने में असमर्थ है तो उनकी सूचना प्राधानाचार्य को देने हेतु बताया गया ताकि उनका भी स्कूल में दाखिला कराया जा सके।

     *मीडिया सैल*

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad