big breaking Bageshwar: ‘रक्तदान महादान’साबित कर दिया ‘मित्र पुलिस’ के हेड कांस्टेबल मनोज कुमार पांडे ने; ‘आठवीं बार रक्तदान’ देकर एक और व्यक्ति की जान बचाई@👁️Ashok Gulati editor in chief exclusive report

खबर शेयर करें -

       


बागेश्वर (अशोक गुलाटी editor-in-chief ) ,’रक्तदान महादान ‘को साबित कर दिया ‘मित्र पुलिस’ के एक हेड कांस्टेबल मनोज कुमार पांडे ने इस नेक कार्य कर आठवीं बार रक्तदान कर आठवें व्यक्ति की जान बचाई है निसंदेह हेड कांस्टेबल को महादान करने के लिए ‘फ्लूट’ तो बनता है; काश अन्य कांस्टेबल पांडे से प्रेरणा ले; कई लोगों को नया जीवन मिल सकता है lआठवीं वर 4 अगस्त को को जिला चिकित्सालय बागेश्वर में इलाज हेतु भर्ती एक व्यक्ति को रक्त की कमी होने पर इलाज हेतु “A निगेटिव” रक्त की आवश्यकता थी ।
सूचना प्राप्त होते ही स्थानीय अभिसूचना इकाई (LIU) बागेश्वर मे नियुक्त हेड कानि0 मनोज कुमार पाण्डे द्वारा बिना देरी किये शीघ्र ही जिला चिकित्सालय बागेश्वर जाकर, 01 यूनिट “A निगेटिव” रक्त दान कर बीमार व्यक्ति की जान बचायी ।
समय पर रक्त मिलने पर उक्त बीमार व्यक्ति के परिजनों व चिकित्सालय स्टाफ द्वारा हेड का0 मनोज पाण्डे और जनपद पुलिस की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया गया । हेड कांस्टेबल मनोज कुमार पांडे ने निसंदेह रक्तदान कर मानवता की मिसाल कायम की है। इस महान कार्य के लिए देवभूमि माया न्यूज़ पोर्टल चैनल एवं उत्तरांचल समाचार पत्र सम्मानित पाठकों से भी अपील करता है ‘रक्तदान महादान’ करें; जिससे कि दूसरे की जान बच सके।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad