हल्द्वानी अशोक गुलाटी editor-in-chief श्री पंकज भट्ट, एसएसपी नैनीताल द्वारा आयुर्वेद चिकित्सा के माध्यम से नैनीताल पुलिस के अधिकारी व कर्मियों के रोगों के उचित उपचार और बेहतर स्वास्थ्य लाभ देने के उद्देश्य से कोतवाली हल्द्वानी मीटिंग हॉल में दिनांक 03.08.2023 से 02 दिवसीय निः शुल्क चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।
चिकित्सा शिविर में IMC की चिकित्सा परामर्श टीम व IMC द्वारा निर्मित ऑर्गेनिक औषधियों तथा MAX Lab की परीक्षण टीम के माध्यम से पुलिस कर्मियों के स्वास्थ्य की जांच कराई गई साथ ही विभिन्न रोगों से पीड़ित पुलिस कर्मियों को बेहतर उपचार और प्रभावी औषधियां प्रदान की गई।
शिविर का मुख्य उद्देश्य पुलिस कर्मियों को ऑर्गेनिक औषधियों के माध्यम से उपचार करने तथा आयुर्विज्ञान की विचारधारा को विकसित करना है जिससे कि भविष्य में गंभीर रोगों से बचा जा सके।
चिकत्सा शिविर में लगभग 100 पुलिस अधिकारी व कर्मियों और उनके परिजनों ने उपचार कराया और लाभान्वित हुए।
चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर में श्री भानू पांडे, IMC associate, श्री हरीश भट्ट, IMC Associate, Dr दीपक देव, IMC Associate और योग प्रशिक्षक, श्री रिंकेश टम्टा, श्री सूरज कुमार, पैथोलॉजी टीम Max Labs के महत्वपूर्ण योगदान द्वारा पुलिस कर्मियों को उचित उपचार और परीक्षण की सुविधा प्राप्त हुई।