@👉कोतवाली बागेश्वर पुलिस ने कोतवाली क्षेत्र (बस स्टेशन) में भटकती हुई महिला के परिजनों का लगाया पता
👉महिला जिला लखीमपुर (खीरी) उ0प्र0) की रहने वाली थी, महिला के परिजनों के आने तक सुरक्षा की दृष्टि से महिला को महिला हैल्प लाईन कोतवाली में महिला आरक्षी की निगरानी में रखा गया
👉परिजनों के आने पर महिला को सकुशल किया उसके परिजनों के सुपुर्द
बागेश्वर संवाददाता पुलिस अधीक्षक बागेश्वर, अक्षय प्रहलाद कोण्डे के निर्देशन में जनपद पुलिस द्वारा ड्यूटी के साथ-साथ आम जनमानस की सहायता हेतु अन्य मानवीय कार्यों में भी बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया जा रहा है। 2 अगस्त- को एक अज्ञात महिला बस स्टेशन बागेश्वर के पास परेशान घूमती हुई मिली। पुलिस कर्मियों द्वारा सुरक्षा की दृष्टि से उक्त महिला को महिला आरक्षी की निगरानी में महिला हेल्प लाईन कोतवाली पर बिठाया गया तथा उक्त महिला से पूछताछ की गई तो महिला ने बताया कि वह जिला लखीमपुर (खीरी) उ0प्र0 की रहने वाली है और गल्ती से भटककर यहां पहुंच गयी है। *महिला द्वारा अपने घर का पता पति का नाम बताया गया जिस पर पुलिस द्वारा महिला के परिजनों से फोन पर सम्पर्क कर उक्त महिला के बारे में जानकारी की गई तो ज्ञात हुआ कि उसे बरेली से लालकुंआ आना था लेकिन वह आयी नहीं, जिसे ढूंढने का वह काफी प्रयास कर रहे थे परन्तु कुछ पता नहीं चल रहा था।*
✅ पुलिस द्वारा उक्त महिला की बात वीडियो कॉल पर उनके परिजनों से करवाई गई जिस पर उनके परिजनों ने बताया कि यह महिला उनकी अपनी बहू है तथा उनके द्वारा बताया गया कि वह कल उसे लेने बागेश्वर आयेंगे। महिला के परिजनों के आने पर सकुशल उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया।
महिला के परिजनों द्वारा पुलिस के कार्य की सराहना करते हुए जनपद पुलिस का आभार प्रकट किया गया।