हल्द्वानी: विगत लंबे समय से फरार 03 वारण्टियों को थाना बनभूलपुरा पुलिस ने दबिश देकर किया गिरफ्तार#

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी संवाददाता माननीय न्यायालय द्वारा जारी आदेशिकाओं के क्रम में एसएसपी नैनीताल श्री पंकज भट्ट के आदेशानुसार एवं एसपी सिटी हल्द्वानी श्री हरबंस सिंह के दिशा निर्देशन व क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी श्री भूपेंद्र सिंह धोनी के कुशल पर्यवेक्षण में गैर जमानतीय वारण्टों की शत प्रतिशत तामीली/गिरफ्तारी हेतु थानाध्यक्ष वनभूलपुरा श्री नीरज भाकुनी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा विगत लंबे समय से फरार वारंटियों को⤵️

01- शाहरूख उर्फ चेटा मलिक पुत्र अमीर हुसैन नि0 इन्द्रानगर बरसाती थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल उम्र –25 वर्ष सम्बन्धित केस क्राइम नं0—6051/18, एफआईआर नं0—158/18, धारा -379/411 आईपीसी,

02 नदीम पुत्र मौ0अनीस नि0 चैनल गेट के पास इन्द्रानगर थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल उम्र-20 वर्ष, सम्बन्धित केस क्राइम नं0—2809/2020, एफआईआर नं0—54/2020, धारा-379/411 आईपीसी,
03 आमिर हुसैन पुत्र शमशाद हुसैन नि0 इन्द्रानगर ठोकर छोटी रोड बनभूलपुरा जनपद नैनीताल उम्र—22 वर्ष, सम्बन्धित सीसी नं0—3318/2020, एफआईआर नं0—115/2020, धारा 380/457/411/34 आईपीसी को आज दिनांक 1 अगस्त 2023 को अभियुक्त गणों के विभिन्न ठिकानों में पुलिस टीम द्वारा दबिश देकर गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तगणों को समयानुसार माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।

पुलिस टीम
थानाध्यक्ष श्री नीरज भाकुनी
उ0नि0 शंकर नयाल
का0 मुन्ना सिंह,
का0 भूपेन्द्र जेष्ठा
का0 दिलशाद अहमद
का0 मौ0 यासीन

                      
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad