रुद्रपुर उधम सिंह नगर संवाददाता मध्य रात्रि पिललिया मोड से पुलभट्टा की तरफ बिजली विभाग के पावर हाउस से अन्दर की तरफ बैंक द्वारा कुर्क की गयी सूदखोर चिराग अग्रवाल व उसके पिता अजय अग्रवाल की बन्द पडी पीएन पेपर मिल मे लोहा ट्रक मे कटरो से काटकर चोरी कर ले जा रहे बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पुलिस ने घेराबंदी कर पांच बदमाशों को कई हथियारों, तीन वाहनों व चोरी कर ले जा रहे सामान सहित गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार पुलभट्टा थानाध्यक्ष कमलेश भट्ट साथी पुलिस कर्मियों उनि पंकज कुमार, अउनि सुरेश पसबोला, हेका. धरमवीर सिंह, का. महेन्द्र सिंह,दीपक विष्ट, भूपेन्द्र जीना, मनोज मेहरा के साथ रात्रि चैकिग कर रहे थे। इसी बीच मुखबिर की सूचना मिलने पर टीम पिललिया मोड से पुलभट्टा की तरफ बिजली विभाग के पावर हाउस से अन्दर की तरफ बैक द्वारा कुर्क की गयी सूदखोर चिराग अग्रवाल व उसके पिता अजय अग्रवाल की बन्द पडी पीएन पेपर मिल पहुचे जहां कुछ लोग कटा हुआ लोहा एक ट्रक मे लोड कर रहे थे। जैसे ही पुलिस टीम बदमाशांे की ओर को बड़ी और उन्हे ललकारा तो उनमे से 2 लोगो ने पुलिस टीम की ओर दो राउण्ड फायर कर दिया। जिस पर पुलिस टीम में उनि पंकज कुमार ने एक राउण्ड अपनी सरकारी पिस्टल से फायर किया और पुलिस कर्मियों ने घेराबंदी कर पांचो बदमाशां को मौके पर ही पकड़ लिया। टीम ने मौके से ही घटना की सूचना वरिष्ठ अधिकारियो को दी । पकड़े गये बदमाशों से पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम पता मो. जाकिर पुत्र मो.दीन निवासी वार्ड 15 किच्छा बताया। तलाशी लेने पर उसके पास से एक अदद तमंचा 315 बोर, एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर व एक मोबाईल बरामद हुआ। दूसरे ने अपना नाम पता वसीम पुत्र सुलेमान निवासी वार्ड 15 किच्छा बताया। इसकी जामातलाशी मे इसके पास से एक अदद तमंचा 315 बोर, एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर व एक मोबाईल बरामद हुआ। तीसरे व्यक्ति ने अपना नाम पता भूरा पुत्र अज्जू निवासी वार्ड 12 किच्छा बताया। तलाशी लेने पर इसके पास कुल 5000 रूपये नगद व एक अदद चाकू बरामद हुआ। चौथे व्यक्ति ने अपना नाम पता चमन बाबू पुत्र नेमचन्द्र निवासी रायनवादा थाना बहेडी जिला बरेली बताया। उसके पास से एक अदद चाकू, 220रूपये नगद व मोबाईल बरामद हुआ। पाचवंे व्यक्ति ने अपना नाम राघवेन्द्र कुमार गंगवार पुत्र झम्मनलाल निवासी गिदपुरी थाना किच्छा बताया। उसके पास से एक अदद चाकू , कुल 570 रू0 नगद व एक मोबाईल बरामद हुआ। पुलिस ने मौके पर 02 अदद मोटरसाइकिलंे यूके 06 एबी 9018 तथा यूके 06 एपी 5042, तीन आंक्सीजन सिलेन्डर भरे हुए, पाईप लम्बाई करीब 10 मीटर मय कटर मय आक्सीजन रेग्यूलेटर के बरामद किया। इसके अलावा मौके पर खडे एक ट्रक संख्या यूके 06 सीबी 3439 के अन्दर लगभग 5 टन कटे हुए लोहे की चादरे व मशीने बरामद कीं। पूछताछ मे चमन बाबू ने पुलिस को बताया कि यह बन्द पडी फैक्ट्री सूदखोर चिराग अग्रवाल व उसके पिता अजय अग्रवाल की है जो पिछले आठ सालांे से बन्द पडी है। जिसे बैक ने कुर्क किया है। वह अपने मालिक अजय अग्रवाल व चिराग अग्रवाल के कहने पर ही यहाँ से लोहा कटवाकर एक डीलर के माध्यम से लालपुर स्थित एक फैक्ट्री मे यह माल ले जाते हैं। उसने बताया कि पहले हमसे यह काम चिराग अग्रवाल करा रहा था जो आजकल सूदखोरी के मामले मे ट्राजिट कैम्प से जेल गया है और उसके पिता अजय अग्रवाल के कहने पर हम लोग यह काम कर रहे हैं। माल बेचने के बाद हम सबको हमारा हिस्सा मिल जाता है। उन्होंने यह भी बताया किे मालिको ने बताया है कि बीच मे पुलिस या कोई भी आ जाय गोली चला देना। जिस कारण हम लोग अपने पास हथियार रखते हैं। यह हथियार हमे जेल जाने से पूर्व चिराग अग्रवाल ने लाकर दिये थे । पुलिस ने बरामद हथियार, वाहन व अन्य सारा सामान कब्जे में लेकर पकड़े गये सभी बदमाशों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने बरामद हथियारों की जांच पड़ताल भी शुरू कर दी है।
सूदखोर चिराग करा रहा था चोरी
रूद्रपुर। सूदखोरी के मामले में जेल में बंद चिराग अग्रवाल अपने पिता के साथ मिलकर बैंक द्वारा कुर्क की गई अपनी मिल पिछले काफी समय से लोहे का सामान चोरी करवा रहा है। लेकिन बैंक व पुलिस को अभी तक इसकी भनक भी नहीं लगी। पिता पुत्र के कारनामों को देखकर तो यही लगता है कि इन्हें न तो पुलिस का कोई खौफ रहा है और न ही बैंक की किसी कार्रवाई का। पकड़े गये बदमाशों के बयानों से पिता पुत्र के छिपे कारनामों की असलियत भी सामने आ गई है। वहीं आठ साल से कुर्क की गई मिल की ओर झांकने की भी जहमत न उठाना बैंक की लापरवाही को भी दर्शाता है।