
रुद्रपुर : विशेष संवाददाता पत्रकार प्रेस परिषद (इंडिया) के कुमायूं प्रभारी अशोक गुलाटी ने मंडल के वरिष्ठ पत्रकार चंद्रेश बिष्ट को कुमाऊं का महामंत्री नियुक्त किया है। श्री बिष्ट के महासचिव बनने पर पत्रकारों में हर्ष की लहर दौड़ गई है। इससे पूर्व श्री बिष्ट आज पत्रकार प्रेस परिषद की सदस्यता ग्रहण की उन्होंने कहा कि जो भी उनको जिम्मेदारी दी गई है वह परिषद को मजबूत करने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। गौरतलब है कि श्री बिष्ट कई दैनिक समाचार पत्र के समाचार संपादक रह चुके हैं. कुमायूं में उनकी पत्रकारों में अच्छी पकड़ है। इधर परिषद के वरिष्ठ सहयोगी परमजीत सुखीजा; जगदीश चंद्र; सुरेंद्र गिरिधर; नैनीताल जिलाध्यक्ष उर्व दत्त भट्ट ;उधम सिंह नगर के जिला अध्यक्ष सुरेंद्र तनेजा; खटीमा के अध्यक्ष अशोक सरकार; गदरपुर के अध्यक्ष राकेश अरोड़ा अरोड़ा; मुकेश कुमार; सहित वरिष्ठ सहयोगियों ने श्री बिष्ट के परिषद में सम्मिलित होने पर शुभकामनाएं व बधाई दीl























































