big breaking Bageshwar: 😲नैनीताल आंगनबाड़ी के नाम पर लाखों की ठगी! भुक्तभोगी की जुबानी आप भी सुने$👁️Ashok Gulati chief editor in Exclusive report

खबर शेयर करें -


🔸््
बागेश्वर (अशोक गुलाटी editor-in-chief) साइबर क्राइम के ठगों

ने विभिन्न तरह के हथकंडे अपना रहे हैं जरा भी भी आपसे चूक हो गई तो आप लाखों रुपए की ठगी के शिकार हो जाते हैं ऐसे ही एक ठगी का शिकार आंगनबाड़ी नैनीताल के नाम से कॉल कर हजारों रुपए ठग लिए गए साइबर सेल द्वारा तत्परता से कार्रवाई करने पर पैसे वापस हो सके । विवरण के मुताबिक पुलिस अधीक्षक , अकक्षय प्रहलाद कोण्डे जनपद बागेश्वर द्वारा वर्तमान समय में बढ़ते साईबर क्राइम/ऑनलाईन धोखाधड़ी के अपराधों की रोकथाम व उनमें त्वरित कार्यवाही हेतु साईबर सैल एवं समस्त थाना प्रभारियों को साइबर अपराधों से सम्बन्धित शिकायतों में त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिस क्रम में श्री अंकित कंडारी, पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन /नोडल अधिकारी साइबर सैल/ श्री शिवराज सिह राणा पुलिस अधीक्षक कपकोट के पर्यवेक्षण में गठित साइबर क्राइम सैल द्वारा साइबर अपराध के प्रकरणों में प्रभावी कार्यवाही की जा रही है।

विगत 5 जून को आवेदक नीरज सिह दौसाद निवासी कौंलाग थाना कौसानी जिला बागेश्वर की पत्नी को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बोलकर पैसा भेजने के नाम पर कुल 74,899/- रु की धोखाधडी की गयी थी । जिस सम्बन्ध में आवेदक नीरज दौसाद द्वारा धोखाधडी के सम्बन्ध में थाना कौसानी/ साइबर सैल बागेश्वर को प्रार्थना पत्र दिया गया था । जिस पर साइबर सैल बागेश्वर द्वारा त्वरित तकनीकी जानकारी ज्ञात कर संबंधित नोडलो से पत्राचार कर आहरित की गई पूर्ण धनराशी 74,899/- रू आवेदक के खाते में रिफन्ड करा दी गयी हैं, अपने बैंक खाते में पूर्ण धनराशि वापस पाकर आवेदक द्वारा साइबर सैल /बागेश्वर पुलिस का आभार व्यक्त किया गया।

पुलिस टीम 

1- निरीक्षक राजेन्द्र सिह रावत प्रभारी साइबर क्राइम सैल।
2- उ0नि0 श्री प्रहलाद सिह।
3- आरक्षी इमरान खान।
4- आरक्षी चन्दन कोहली ।
साइबर ठगों से बचने के लिए इन बातों का रखें ध्यान इसकी अपील:-

1:👉 किसी के भी कहने पर अपने कंप्यूटर या फोन में ANY DESK/ RUST DESK APP डाउनलोड न करें।

2: 👉फोन कॉल पर कोई भी पर्सनल या बैंक सम्बन्धित जानकारी न दें।

  1. 👉याद रखें, कोई बैंक कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव आपसे कभी भी आपका बैंक अकाउंट यूजरनेम या पासवर्ड नहीं मांगेगा।

4.👉सोशियल मिडिया में जाब आफर के नाम पर किसी भी अन्जान मोबाईल नम्बरो से वार्ता न करे ।

5: 👉अपने बैंक अकाउंट और ईमेल आईडी के पासवर्ड को समय-समय पर बदलते रहें।

  1. अपरिचितो द्वारा एसएमएस , ई-मेल या चैट मैसेज के माध्यम से भेजे गये लिंक को क्लिक न करे ।

7:👉 किसी भी लिंक या यूआरएल पर जाने से पहले उसे ध्यान से पढ़ें। कई बार बैंक जैसी दिखने वाली वेबसाइट/लिंक फर्जी होती है।
सावधान/ सुरक्षित रहें।…….

ऐसे हुआ शिकार आप भी सुनिए..

साइबर अपराध घटित होने पर तत्काल टोल फ्री न0- 1930 पर शिकायत दर्ज करें।📞📱

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad