बागेश्वर: 😲चोरों ने बच्ची की साइकिल को भी नहीं बख्शा!.. 👉आखिर ‘मित्र पुलिस’ ने 5 दिन की खोजबीन के पश्चात बच्ची की चेहरे पर रौनक ला ही दी+. ‘थैंक यू पुलिस अंकल’+

खबर शेयर करें -



बागेश्वर संवाददाता चोरों के हौसले इस कदर बुलंदी पर है कि चोरों ने बच्ची की साइकिल को भी नहीं बख्शा गनीमत यह रही कि मित्र पुलिस ने पसीना बहा कर बच्चे की साइकिल खोजने में सफल हो गए और बच्ची ने पुलिस को धन्यवाद पुलिस अंकल । कुछ दिन पूर्व कोतवाली बागेश्वर क्षेत्रांतर्गत खड़ी बाजार में एक घर के आंगन में खड़ी बच्चों की साइकिल कोई उठाकर ले गया, घर वालों के काफी ढूंढ खोज करने के बाद भी साइकिल नहीं मिली तो बच्ची अपने परिजनों के साथ कोतवाली बागेश्वर आई और अपनी साइकिल खोने के संबंध में बताया गया।

जिस पर कोतवाली पुलिस के चीता मोबाइल में नियुक्त कर्मचारियों द्वारा बच्ची को साइकिल ढूंढ खोज निकालने हेतु पूरा भरोसा दिलाया गया। चीता टीम द्वारा काफी प्रयास व मेहनत से साइकिल की ढूंढ खोज शुरू कर 4-5 दिन के अंदर साइकिल को बरामद कर सकुशल बच्ची को वापस लौटाया गया ।

चीता मोबाइल में नियुक्त कर्म0

1.HC सुरेश आर्या
2.C. गिरीश बजेली

  *मीडिया सैल*
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad