कपकोट बागेश्वर संवाददाता आज पुलिस अधीक्षक, बागेश्वर अक्षय प्रहलाद कोण्डे के आदेशानुसार व CO कपकोट शिवराज सिंह राणा के पर्यवेक्षण में प्रभारी DCRB निरीक्षक टी0आर0 बगरेठा व प्रभारी AHTU उ0नि0 मीना रावत द्वारा थाना कपकोट क्षेत्र के विवेकानन्द इंटर कॉलेज हिचौरी व जी0जी0आई0सी0 ऐठाण में जाकर जागरुकता पाठशाला लगाकर स्कूली छात्र/छात्राओं एवं उपस्थित स्टाफ को यातायात नियमों, साइबर अपराधों से बचाव, नशा ना करने, नशे के दुष्प्रभाव, प्लास्टिक से होने वाले नुकसान आदि के बारे में आवश्यक जानकारी देकर जागरूक किया गया।
बाल विवाह, बधुवा मजदूरी,मानव तस्करी, महिलाओं एवं बच्चों की मानव तस्करी, उत्पीड़न, जबरन मजदूरी, जबरन विवाह कराना, बाल श्रम, भिक्षा वृत्ति, वैश्यावृत्ति आदि अन्य अपराधों के सम्बन्ध में जानकारी दी गई और सभी को बताया गया कि जागरूकता ही इन अपराधों से बचने का एक महत्वपूर्ण तरीका है।
शिक्षा के प्रति जागरूक करते हुए छात्र-छात्राओं को शिक्षा के महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि शिक्षा हमारे जीवन में बेहतर संभावनाओं को प्राप्त करने के अवसर देती है,जिससे कैरियर के विकास को बढ़ावा मिलता है। “शिक्षा ही एक ऐसा माध्यम है जिससे बालक बालिकाओं के भविष्य को संवारा जा सकता है”।
उत्तराखंड पुलिस द्वारा चलाए जा रहे “उत्तराखंड पुलिस एप” एवं उसमें महिलाओ के लिये उपयोगी गौरा शक्ति के बारे में विस्तृत जानकारी देकर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को समझाया गया।
डॉयल- 112, साइबर हेल्पलाइन नम्बर- 1930, 1098 आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई ।