ब्रेकिंग तल्लीताल: (नैनीताल) ‘शाबाश मित्र पुलिस’! बलियानाला नाला में पैर फिसलने के कारण 250 मीटर नीचे गिरे व्यक्ति को पुलिस; एसडीआरएफ द्वारा रेस्क्यू कर निकाला गया सुरक्षित बाहर+👁️अशोक गुलाटी editor-in-chief

खबर शेयर करें -


तल्लीताल नैनीताल अशोक गुलाटी editor-in-chief आज प्रात: लगभग 7:00 बजे हरिनगर बूचड़खाना तल्लीताल क्षेत्र से फोन द्वारा महिला द्वारा थाना तल्लीताल को सूचित किया गया कि एक व्यक्ति कैलाश राम उम्र 35 वर्ष, पुत्र श्री रतन लाल, निवासी – हरिनगर बूचड़खाना तल्लीताल नैनीताल जो आज सुबह प्रातः 5:00 काम पर गया था जिसका पैर फिसलने के कारण वह है बलियानाला नाले में जाकर गिर गया है। सूचना पर प्रभारी थानाध्यक्ष तल्लीताल श्री ए.एस.आई. श्री संदीप नेगी के नेतृत्व में चीता आरक्षी अमित गहलोत सहित थाना तल्लीताल पुलिस द्वारा आपदा रेस्क्यू उपकरणों के साथ त्वरित रूप से कार्यवाही करते हुए घटनास्थल पर पहुंचकर बलियानाला में उपरोक्त फिसल कर गिरे हुए व्यक्ति की खोजबीन हेतु सर्च अभियान चलाया गया। थाना तल्लीताल पुलिस द्वारा बलियानाला क्षेत्र के बीहड़ क्षेत्र में काफी खोजबीन की गई जिस दौरान पैर फिसलने के कारण गिरे व्यक्ति कैलाश राम को बलियानाला में लगभग ढाई सौ नीचे ढूंढकर मौके पर एसडीआरआर एवं फायर टीम को रेस्क्यू हेतु बुलाकर स्थानीय लोगों की मदद से सुरक्षित बाहर निकाला गया जिसे एंबुलेंस के माध्यम से नजदीकी अस्पताल बीडी पांडे नैनीताल प्राथमिक उपचार हेतु भिजवाया गया जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

पुलिस टीम में

  1. ए.एस.आई. श्री संदीप नेगी प्रभारी थानाध्यक्ष तल्लीताल
  2. चीता कॉन्स्टेबल अमित गहलोत
    रेस्क्यू एवं राहत बचाव हेतु अग्निशमन एवं एसडीआरएफ टीम के सदस्य मौजूद रहे।
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad