बागेश्वर : क्षेत्राधिकारी द्वारा जिला नियंत्रण कक्ष व फायर स्टेशन का किया त्रैमासिक निरीक्षण, सम्बंधितों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश@

खबर शेयर करें -

बागेश्वर संवाददाता अंकित कंडारी, क्षेत्राधिकारी बागेश्वर द्वारा जिला नियंत्रण कक्ष बागेश्वर का त्रैमासिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान क्षेत्राधिकारी द्वारा जिला नियंत्रण कक्ष कार्यालय, डायल 112 तथा नगर क्षेत्र में लगे सी0सी0टी0वी0 कैमरे, वर्कशॉप एवं कार्यालयी अभिलेखों का निरीक्षण किया गया। महोदय द्वारा वर्कशॉप के सामान को व्यवस्थित तरीके से रखे जाने तथा निष्प्रयोज्य सामग्री के निस्तारण हेतु उच्चाधिकारियों को पत्राचार करने आदि के सम्बन्ध में सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। तत्पश्चात महोदय द्वारा डीसीआर में मौजूद कर्मचारियों का सम्मेलन लिया गया व उनकी पारिवारिक/विभागीय समस्याओं के बारे में जानकारी की गई तथा उनके निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान आर0आई0 रेडियो श्री अजय पाण्डे व अन्य अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।

इसी क्रम में महोदय द्वारा फायर स्टेशन बागेश्वर का त्रैमासिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान क्षेत्राधिकारी महोदय द्वारा फायर स्टेशन कार्यालय/भवन, कर्मचारी बैरिक, भोजनालय, वॉचरूम, स्टोर व वाहन/मशीनों आदि का निरीक्षण किया गया तथा फायर सर्विस स्टोर में आपदा उपकरणों व एम0टी0 कार्यालय में फायर वाटर टेंडर, रनिंग लॉग बुक को चैक कर वाहनों, उपकरणों का रखरखाव देखा गया। निरीक्षण के उपरांत महोदय द्वारा उपस्थित अधि0/कर्म0 गणों का सम्मेलन लिया गया व समस्याओं के निस्तारण हेतु सम्बन्धित को आवश्यक निर्देश दिये गये। महोदय द्वारा रेस्क्यू/आपदा उपकरणों को कार्यशील दशा में रखने एवं घटना/आपदा के दौरान शीघ्र राहत बचाव कार्य किये जाने आदि के सम्बन्ध में प्रभारी अग्निशमन अधिकारी बागेश्वर को आवश्यक निर्देश दिये गये। इस दौरान प्रभारी अग्निशमन बागेश्वर व अन्य अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad